Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohali News: पंजाब के मोहाली में इमारत की छत गिरी, मलबे से दो लोगों को बचाया गया; बचाव अभियान जारी

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 09:09 PM (IST)

    पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मोहाली जिले के खरड़ के सेक्टर 126 में एक इमारत की छत गिर गई। छत गिरने से मलबे के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

    Hero Image
    पंजाब के मोहाली में इमारत की छत गिरी, मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका।

    मोहाली, एएनआइ। पंजाब के मोहाली जिले के खरड़ में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मोहाली जिले के खरड़ के सेक्टर 126 में एक इमारत की छत गिर गई। छत गिरने से मलबे के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। हालांकि हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। मलबे से दो लोगों को निकाला गया। वहीं, दुर्घटनास्थल पर काम कर रहे 11 लोगों की पहचान की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलबे से दो लोगों को बचाया गया

    खरड़ की डीएसपी रूपिंदर सोनी ने कहा कि दुर्घटनास्थल से दो लोगों को बचाया गया और दुर्घटनास्थल पर काम कर रहे सभी 11 लोगों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। आगे की जांच चल रही है।

    घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

    बता दें कि घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त बिल्डिंग की छत ढ़ालने का काम चल रहा था।

    ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: 5जी, डिजिटल रुपए की सौगात, थॉमस कप की खुशी, अग्नि से मिली शक्ति, एयर इंडिया की हुई घर वापसी

    ये भी पढ़ें: Fact Chek: करीना कपूर के नाम से वायरल हो रहा ट्वीट पैरोडी अकाउंट से किया गया, ट्वटिर पर नहीं हैं मौजूद