Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजीठिया के समर्थन में बोलने वालों पर जमकर वित्त मंत्री हरपाल चीमा, शिअद नेता पर क्या है आरोप?

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 03:50 PM (IST)

    वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बिक्रम मजीठिया के समर्थकों और उन विपक्षी नेताओं की आलोचना की जो पहले मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते थे लेकिन अब आप सरकार के कदमों का विरोध कर रहे हैं। चीमा ने पुराने बयानों के ऑडियो-वीडियो सबूत पेश करते हुए विपक्ष पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार के दौरान पंजाब में नशा फैला था।

    Hero Image
    मजीठिया के पक्ष में बातें करने वालों पर बरसे वित्त मंत्री चीमा।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपित बिक्रम सिंह मजीठिया के पक्ष में बात करने वालों पर वित्त मंत्री हरपाल चीमा खूब बरसे। चीमा ने आरोप लगाया कि जो विरोधी पहले खुद मजीठिया को पकड़ने व उनके खिलाफ कार्रवाई की बातें करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। चीमा ने सभी उन सभी नेताओं की आडियो वीडियो भी सुनाई, जिसमें सभी ने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ कार्रवाई की बातें कही थीं।

    वित्त मंत्री ने आरोप लगाया कि पंजाब में नशा 2007 से लेकर 2017 के बीच आया। पंजाब में अकाली दल व भाजपा के गठजोड़ की सरकार रही। पूरे 10 साल दोनों पार्टियों ने पंजाब पर राज किया। जब भी पंजाब का इतिहास लिखा जाएगा, इन सालों में इस घटना का जिक्र जरूर किया जाएगा।

    चीमा ने बताया किस नेता ने क्या कहा?

    वित्त मंत्री ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा को कांग्रेस ने विपक्ष के नेता नियुक्त किया हुआ है। लेकिन वह उन्हें क्या कहें, दोगला या कुछ और। 19 सितंबर, 2016 को पट्टी में प्रताप सिंह बाजवा ने लोगों सामने कहा था कि जब उनकी सरकार आएगी तो वह बिक्रम मजीठिया के गले में रस्सा डाल उसे पट्टी के सीआईए स्टाफ के सामने लेकर जाएंगे। लेकिन जब मान सरकार ने एक्शन लिया तो, अब उन्हें करप्ट सरकार कहा जा रहा है।

    चीमा ने कांग्रेस के नेता सुखपाल खैहरा की आडियो सुनाई, जिसमें वह अकाली दल के वर्करों से कह रहे थे। आपके सीनियर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के ड्रग्स माफिया के साथ रिश्ते हैं। उनका ड्रग माफिया के साथ कनेक्शन है।

    इसलिए बेहतर होगा कि सभी अपने नेता बिक्रम मजीठिया के घर के बाहर जाकर प्रदर्शन करो। चीमा ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने बतौर 111 दिन मुख्यमंत्री बनकर काम किया। इसके लिए संविधान के मुताबिक काम करने की कसम खाई थी। वह पहले बिक्रम मजीठिया के खिलाफ बोलते थे, अब कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं।

    चीमा के अनुसार चन्नी आडियो में कह रहे हैं। बिक्रम मजीठिया, जिसने पंजाब में नशे फैलाया, वे चाहे बिक्रम है या कोई और सरकार ने अपना काम करना है। वित्त मंत्री ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब वह कांग्रेस में थे तो बिक्रम मजीठिया को गांवों में नशा पहुंचाने वाला बताते थे। उन्हें जेल से बाहर ना आने की बात करते थे, लेकिन अब रवनीत सिंह बिट्टू के शब्द बदल रहे हैं।