Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हार के बाद पंजाब के नेता सकते में, BJP-कांग्रेस ने की घेराबंदी; हो सकता है बड़ा उलटफेर

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। इस बीच केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में पंजाब के विधायकों की बैठक बुलाई है। दूसरी ओर आप नेता अमन अरोड़ा ने कहा है कि दिल्ली की हार का पंजाब पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 10 Feb 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा। फाइल फोटो

    इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद जहां पंजाब आप नेता सकते में है। वहीं, भाजपा और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को घेरना शुरू कर दिया है। दिल्ली से भाजपा के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में पंजाब में बड़ा राजनीतिक उलटफेर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में केजरीवाल ने मंगलवार 11 फरवरी को दिल्ली में पंजाब के विधायकों की बैठक बुलाई है। उधर, पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रधान व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने ऐसे तमाम दावों को ख़ारिज करते हुए कहा कि दिल्ली में पार्टी को मिली हार का पंजाब पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पंजाब और दिल्ली के मुद्दे अलग अलग हैं।

    केजरीवाल की ओर से मंगलवार को दिल्ली में विधायकों की बैठक बुलाने को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी विधायकों के साथ समय-समय पर जानकारी लेने के लिए ऐसी बैठकें करती रहती है। पिछले लंबे समय से चुनाव के कारण यह बैठक नहीं हो सकी थी इसलिए यह बैठक बुलाई गई है।

    AAP के 30 विधायक हमारे संपर्क में

    दरअसल , दिल्ली के चुनावी नतीजों के तुरंत बाद पंजाब आप नेताओं ने चुप्पी साध ली थी। इसी चुप्पी के बीच जहां पंजाब कैबिनेट की बैठक स्थगित करने की बात आई। वहीं, भगवंत मान रविवार को बिना तय कार्यक्रम के होशियारपुर के वन विभाग के चौहाल रेस्ट हाउस में आराम करने चले गए और राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की कयासबाजी लगने लगी।

    इन्हीं अटकलों के बीच भाजपा के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने तो सोमवार को यहां तक कह दिया है कि पंजाब में आप पार्टी में जल्द ही बड़ा फेरबदल होगा। वहीं, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के 30 विधायक उनके संपर्क में हैं।

    कांग्रेस के विधायक तक बाजवा के संपर्क में नहीं: कंग

    कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा की ओर से आम आदमी पार्टी के 30 विधायक हमारे संपर्क में दिए बयान पर आप ने उनपर पलटवार किया है। पार्टी ने कहा कि दूसरी पार्टी के विधायक तो दूर, बाजवा के खुद के पार्टी के विधायक उनके संपर्क में नहीं है। आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने बाजवा से पूछा कि क्या कांग्रेस के सभी विधायक आपके संपर्क में हैं?

    अगर हैं तो संदीप जाखड़ कहां हैं? बाजवा के सगे भाई फतेहजंग बाजवा उनका साथ छोड़कर भाजपा में चले गए। कांग्रेस के नेता, विधायक और पूर्व विधायक लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रताप बाजवा 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' देख रहे हैं जो कभी पूरे नहीं होंगे।

    दिल्ली में मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब के पार्टी विधायकों की अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक पर कंग ने कहा कि केजरीवाल पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं। इस तरह की बैठकें किसी भी पार्टी की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा होती हैं।

    यह भी पढ़ें- Amritsar News: पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, AK-47 के साथ तीन गिरफ्तार; बड़ी वारदात के फिराक में थे