Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, AK-47 के साथ तीन गिरफ्तार; बड़ी वारदात के फिराक में थे

    Punjab News पंजाब पुलिस ने अमृतसर में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एके-47 राइफल दो पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी के बाद संदिग्धों ने भागने की कोशिश की जिसमें दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। आतंकी मॉड्यूल को गैंगस्टर हैप्पी पसिया चला रहा था।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 10 Feb 2025 08:52 PM (IST)
    Hero Image
    सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डीसीपी आलम विजय, एडीसीपी नवजोत सिंह जानकारी देते हुए। (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब पुलिस ने अमृतसर में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। एके-47 के साथ तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि पंजाब पुलिस ने तीन फरवरी को यहां एक बंद पुलिस चौकी के पास हमला करने में कथित रूप से शामिल तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से एक एके-47 राइफल, दो पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं। गिरफ्तारी के बाद संदिग्धों ने कथित तौर पर भागने की कोशिश की, क्योंकि उनमें से एक ने एक पुलिस अधिकारी से पिस्तौल छीन ली और गोलियां चला दीं। पुलिस ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    मॉड्यूल को आतंकी हैप्पी पासिया चला रहा था 

    तीनों की पहचान लवप्रीत सिंह, बूटा सिंह और करणदीप सिंह के रूप में हुई है, ये सभी अमृतसर ग्रामीण के निवासी हैं और इनका दुबई स्थित एक व्यक्ति से संबंध था, जिसने उन्हें पैसे और हथियार मुहैया कराने में मदद की थी।

    गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए, अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मॉड्यूल को आतंकवादी हैप्पी पसिया और विदेश से अन्य लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा था।

    हैप्पी पसियां पंजाब में अगली वारदात को अंजाम देने के लिए टारगेट सेट कर रहा था। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आंतकियों की पहचान जगदेव कलां गांव निवासी लवप्रीत सिंह, करणदीप सिंह और अजनाला निवासी बूटा सिंह के रूप में हुई है।

    आतंकी के निशाने पर ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवा

    बता दें कि आतंकी हैप्पी पसियां के निशाने पर ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवा हैं, जिन्हें वह चंद पैसों का लालच देकर वारदात को अंजाम दे रहा है। हथियारों की खेप बरामद करने के लिए तीनों आतंकियों को पुलिस रविवार रात राजासांसी इलाके में ले जा रही थी।

    इस बीच लवप्रीत और बूटा सिंह ने एएसआई गुरजीत सिंह की सर्विस रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की। इसके विरोध में इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह और इंस्पेक्टर भिंदरजीत ने दोनों के पैरों में गोली मारकर जख्मी कर दिया। दोनों अस्पताल में दाखिल हैं। आरोपितों से एके-47, दो पिस्तौल, नौ कारतूस, बाइक बरामद की है।

    यह भी पढ़ें- ISI के लिए जासूसी... फोटो, नक्शे और हथियारों की जानकारियां; गिरफ्तार सेना के जवानों ने खोले कई राज