Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Haryana Water Dispute: 'किसी और दिन रखें मीटिंग', BBMB की बैठक में शामिल नहीं होगी पंजाब सरकार

    Updated: Sat, 03 May 2025 06:31 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने कहा कि बीबीएमबी ने सही समय पर नोटिस नहीं दिया। क्योंकि पंजाब सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है इसलिए सभी पार्टियों ने प्रस्ताव ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीबीएमबी की बैठक में शामिल नहीं होंगे पंजाब सरकार के अधिकारी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब-हरियाणा के बीच जल विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इसके एक दिन बाद शुक्रवार को हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भी ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच पंजाब की भगवंत मान सरकार के अधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की बैठक में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि किसी और दिन मीटिंग रखी जाए।

    पंजाब सरकार ने कहा कि सही समय पर नोटिस नहीं दिया। क्योंकि पंजाब सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है, इसलिए सभी पार्टियों ने प्रस्ताव पारित किया है। हमारे अधिकार यह नहीं कहते कि सत्र रखने के बीच हम बैठक में शामिल हों।

    'बीबीएमबी नहीं माने तो बैठक का करेंगे बहिष्कार'

    सूत्रों के मुताबिक, जल संसाधन विभाग ने यह भी दलील दी है कि बीबीएमबी की मीटिंग तय करने से पहले रेगुलेशन 1976 की धारा 7 के तहत सात दिन का नोटिस जरूरी होता है, इसलिए उचित प्रक्रिया अपनाई जाए।

    पंजाब सरकार के अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल तो हमने बीबीएमबी से आग्रह किया है कि बैठक को स्थगित किया जाए, अगर वे नहीं माने तो हम बैठक का बहिष्कार करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में चली तबादला एक्सप्रेस, कई अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर; जाने कहां किसे मिली तैनाती