दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में जमकर छलके जाम, हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस; सरकार से 7 फरवरी तक मांगा जवाब
लुधियाना में 31 दिसंबर को आयोजित दिलजीत दोसांझ के शो में शराब और नशे को बढ़ावा देने वाले गानों को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई है। हाईकोर्ट ने इस पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने 2019 में ही शराब नशे हथियारों और अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगा दी थी।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना में 31 दिसंबर की रात को आयोजित दिलजीत दोसांझ के शो के दौरान शराब और नशे को प्रोत्साहित करने वाले गाने गाए जाने के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की गई है।
हाईकोर्ट ने इस याचिका पर पंजाब के गृह सचिव, डीजीपी, लुधियाना के डीसी, पीएयू के वीसी सहित पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
चंडीगढ़ के पंडित राव धरेनवार ने अवमानना याचिका दाखिल करते हुए बताया कि हाईकोर्ट 2019 में शराब, नशे, हथियारों और अश्लीलता को प्रमोट करने वाले गानों पर पाबंदी लगा चुका है। बावजूद इसके लुधियाना में दिलजीत दोसांझ के शो के दौरान, शराब और नशे को प्रमोट करने वाले गाने गए।
यह भी पढ़ें- कौन थे जसवंत सिंह खालड़ा, जिनके जीवन पर बनी 'पंजाब 95', फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ
साउंड पॉल्यूशन में हुई वृद्धि
यह सीधे तौर पर हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना है। इतना ही नहीं इस रात 12 बजे तक शो चला और शो के दौरान साउंड पॉल्यूशन भी बड़े स्तर पर हुआ। याकिचा में इसी पर कारवाई की याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से मांग की है।
याची ने हाईकोर्ट से अपील की कि भविष्य में इस तरह के गानों पर पाबंदी को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया जाए। याची ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद इस प्रकार नशे और हथियारों के महिमामंडन को रोका नहीं जा रहा है।
ऐसे में इस मामले में सख्त आदेश जारी किए जाएं ताकि यह बाकी लोगों के लिए एक सबक की तरह हो। हाइकोर्ट ने याचिका पर पंजाब सरकार को 7 फरवरी के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है।
कॉन्सर्ट में प्रतिबंध थी शराब
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) ग्राउंड में हुए दिलजीत कॉन्सर्ट में भले ही शराब पीने पर प्रतिबंध था। इसके बावजूद भी शराब का उपयोग हुआ। ग्राउंड में जगह-जगह पड़ीं शराब की खाली बोतलें इसकी गवाह थीं। ज्यादातर जगहों पर महंगी शराब की बोतले थीं।
पूरे ग्राउंड में करीब डेढ़ सौ के करीब खाली बोतलें मिलीं। हालांकि, ग्राउंड के एक हिस्से को साफ भी किया जा चुका था। शराब की खाली बोतलों से साफ जाहिर है कॉन्सर्ट के दौरान पहुंचे दर्शकों ने शराब का सेवन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।