Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पास्टर बजिंदर के पास मोबाइल मिलने पर पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, मानसा समेत कई जेलों के 26 अफसर सस्पेंड

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 09:32 AM (IST)

    पंजाब सरकार ने जेलों में नशा और मोबाइल जैसी अवैध वस्तुओं की बरामदगी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 26 जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई ड्यूटी में लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी के आरोपों के चलते की गई है। सबसे ज्यादा निलंबन मानसा जिला जेल में हुए हैं जहां तलाशी के दौरान पास्टर बजिंदर के पास से मोबाइल और नकदी बरामद की थी।

    Hero Image
    पंजाब की जेलों में बड़ा एक्शन, 26 निलंबित। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने जेलों में नशा व मोबाइल जैसी अवैध वस्तुएं पाए जाने पर बड़ा एक्शन लिया है। ड्यूटी में लापरवाही व गैर-जिम्मेदारी के आरोप में 26 जेल अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें सबसे ज्यादा मानसा जिला जेल के छह अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 जून को सुबह एआईजी जेल, पंजाब चंडीगढ़, राजीव अरोड़ा ने मानसा जेल में तलाशी ली तो दुष्कर्म के मामले आजीवन कारावास की सजा काट रहे पास्टर बजिंदर सिंह के पास से मोबाइल और नकदी मिली थी।

    इसी मामले में मानसा जिला जेल सुपरिंटेंडेंट इकबाल सिंह, सहायक सुपरिंटेंडेंट अनु मलिक, जेल वार्डन रणधीर सिंह और अरविंद देव, हवलदार सुखप्रीत सिंह व कांस्टेबल बलवीर सिंह को निलंबति कर दिया गया है। इस मामले में सदर थाने में अलग से मामला दर्ज किया है।

    फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि जेल में बंद पास्टर के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा और इसमें कौन-कौन कर्मचारी दोषी हैं। मानसा जेल के अलावा लुधियाना सेंट्रल जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट मनिंदर पाल चीमा व संदीप बराड़, बोरस्टल जेल लुधियाना के डिप्टी सुपरिटेंडेंट अनिल भंडारी को भी निलंबित किया है।