Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Flood: बाढ़ से अब तक 56 लोगों की मौत, राजस्व मंत्री बोले- 50 परिवारों को मिला दो करोड़ रुपये का मुआवजा

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:13 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने बाढ़ से प्रभावित 50 परिवारों को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया है जबकि बाकी 6 परिवारों को भी जल्द मुआवजा मिलेगा। राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने गिरदावरी का काम जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। सरकार ने 2303 गांवों की पहचान की है जहाँ तत्काल सहायता की आवश्यकता है और सफाई अभियान भी शुरू किया गया है ।

    Hero Image
    Punjab Flood: बाढ़ से अब तक 56 लोगों की मौत। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। बाढ़ से प्रभावित परिवारों की तुरंत प्रभाव से सहायता करने की वचनबद्धता निभाते हुए पंजाब सरकार ने 50 परिवारों को दो करोड़ रुपये का मुआवजा जारी कर दिया है।

    यह जानकारी देते हुए राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि भयानक बाढ़ के कारण पंजाब में 56 कीमती जानें गईं और इनमें से 50 परिवारों को मुआवजा दिया जा चुका है जबकि बाकी 6 परिवारों को भी शीघ्र ही मुआवजा दे दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि गिरदावरी का काम शुरू हो गया है और यह जल्दी से जल्दी पूरा हो जाएगा। बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को उनके नुकसान के लिए पूरा मुआवजा दिया जाएगा। मुंडियां ने बताया कि पंजाब में बाढ़ ने भारी नुकसान पहुंचाया है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 2,303 ऐसे गांवों की पहचान की है जहां बुनियादी सहायता व पुनर्वास के लिए तुरंत उपाय करना आवश्यक है।

    इसके लिए नियुक्त नोडल प्रतिनिधि जिला प्रशासन व नियुक्त गजटेड अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। ये प्रतिनिधि राहत सामग्री के वितरण की निगरानी करेंगे, फसलों, मकानों व पशुधन को हुए नुकसान के मूल्यांकन में सहायता करेंगे और बाढ़ पीड़ितों के क्लेम समयबद्ध तरीके से फेसिलिटेट करेंगे ताकि प्रभावित व्यक्तियों को मुआवजा और सहायता बिना किसी देरी के प्रदान की जा सके।

    ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ राहत व पुनर्वास प्रोग्राम शुरू किया है। मलबे की सफाई व लाशों के निपटारे का काम 24 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हालात आम जैसे करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने 2300 बाढ़ प्रभावित गांवों में सफाई के लिए विशेष मुहिम शुरू की है।

    इस कार्य में बाढ़ प्रभावित गांवों में से गाद व मलबा हटाया जा रहा है और लोगों को पानी से होने वाली बीमारियों के फैलाव बारे जागरूक किया जा रहा है। डाक्टरों की अगुआई में मेडिकल टीमें बाढ़ प्रभावित लोगों और जानवरों की जांच कर रही हैं। किसी भी बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए जानवरों का टीकाकरण किया जा रहा है।