Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: 88 साल के बुजुर्ग की खुली किस्मत, जीती 5 करोड़ की लॉटरी; 40 सालों से आजमा रहे थे किस्‍मत

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 07:43 AM (IST)

    चंडीगढ़ के डेराबस्‍सी में 88 वर्षीय व्‍यक्ति ने 5 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती। उन्‍होंने बताया 35-40 सालों से वह लॉटरी खरीद रहे हैं। आगे कहा कि यह जीती हुई रकम मैं अपने बेटों व डेरा में बांटना चाहूंगा। लॉटरी से वह बहुत खुश हैं।

    Hero Image
    88 वर्षीय बुजुर्ग ने जीती 5 करोड़ की लॉटरी

    पंजाब, एएनआई: चंडीगढ़ के डेराबस्‍सी में एक 88 वर्षीय बुजुर्ग ने लॉटरी जीती है। 5 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद वह बहुत खुश है। उन्‍होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वह लॉटरी पिछले 35-40 सालों से खरीद रहा है। जीत की रकम वह अपने दोनों बेटों और अपने डेरा में बांटना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पंजाब के स्वास्थ्य निदेशक, तबादलों के नाम पर पैसे मांगने का ऑडियो वायरल

    महंत द्वारका दास के पुत्र नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मेरे पिता ने मेरे भतीजे को उसके लिए लॉटरी टिकट खरीदने के लिए पैसे दिए थे। इसके बाद उन्‍होंने लॉटरी जीती और हम सब बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं।

    लॉटरी निदेशक ने जीत की घोषणा की

    लॉटरी निदेशक करम सिंह ने इस बात की घोषणा की। उन्‍होंने बताया पंजाब राज्‍य लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर लॉटरी 2023 के परिणाम 16 जनवरी को घोषित किए गए। इसमें द्वारका दास ने 5 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार जीता। निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद 30 प्रतिशत टैक्स काटकर राशि महंत परिवार को दे दी जाएगी।

    Rupnagar News: मंदिर के पास कपड़े में लिपटा मिला नवजात बच्ची का शव, अज्ञात पर मामला दर्ज