Punjab: 88 साल के बुजुर्ग की खुली किस्मत, जीती 5 करोड़ की लॉटरी; 40 सालों से आजमा रहे थे किस्मत
चंडीगढ़ के डेराबस्सी में 88 वर्षीय व्यक्ति ने 5 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती। उन्होंने बताया 35-40 सालों से वह लॉटरी खरीद रहे हैं। आगे कहा कि यह जीती हुई रकम मैं अपने बेटों व डेरा में बांटना चाहूंगा। लॉटरी से वह बहुत खुश हैं।

पंजाब, एएनआई: चंडीगढ़ के डेराबस्सी में एक 88 वर्षीय बुजुर्ग ने लॉटरी जीती है। 5 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद वह बहुत खुश है। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वह लॉटरी पिछले 35-40 सालों से खरीद रहा है। जीत की रकम वह अपने दोनों बेटों और अपने डेरा में बांटना चाहता है।
महंत द्वारका दास के पुत्र नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मेरे पिता ने मेरे भतीजे को उसके लिए लॉटरी टिकट खरीदने के लिए पैसे दिए थे। इसके बाद उन्होंने लॉटरी जीती और हम सब बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं।
लॉटरी निदेशक ने जीत की घोषणा की
लॉटरी निदेशक करम सिंह ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने बताया पंजाब राज्य लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर लॉटरी 2023 के परिणाम 16 जनवरी को घोषित किए गए। इसमें द्वारका दास ने 5 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार जीता। निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद 30 प्रतिशत टैक्स काटकर राशि महंत परिवार को दे दी जाएगी।
Rupnagar News: मंदिर के पास कपड़े में लिपटा मिला नवजात बच्ची का शव, अज्ञात पर मामला दर्ज
An 88-year-old man wins Rs 5 crore lottery in Punjab's Derabassi
— ANI (@ANI) January 20, 2023
I'm feeling happy. I've been buying lotteries for the last 35-40 years. I will distribute the winning amount among my two sons and to my 'Dera': Mahant Dwarka Dass, lottery winner (19.01) pic.twitter.com/D36zgCbWrR
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।