Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पंजाब के स्वास्थ्य निदेशक, तबादलों के नाम पर पैसे मांगने का ऑडियो वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 04:24 AM (IST)

    स्वास्थ्य विभाग में तबादले व डेपुटेशन पर नियुक्ति के मामले में स्वास्थ्य निदेशक भ्रष्टाचार के आरोपों के घिर गए हैं। इंटरनेट मीडिया पर उनका अपने कर्मचारियों से बातचीत का एक आडियो वायरल हो रहा है। फोटो- जागरण ग्राफिक्स (सांकेतिक)।

    Hero Image
    भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पंजाब के स्वास्थ्य निदेशक, तबादलों के नाम पर पैसे मांगने का ऑडियो वायरल।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। स्वास्थ्य विभाग में तबादले व डेपुटेशन पर नियुक्ति के मामले में स्वास्थ्य निदेशक भ्रष्टाचार के आरोपों के घिर गए हैं। इंटरनेट मीडिया पर उनका अपने कर्मचारियों से बातचीत का एक आडियो वायरल हो रहा है। इसमें होशियारपुर जिले के एक सत्ताधारी पार्टी के विधायक का नाम भी लिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। आडियो दिसंबर का बताई जा रहा है। इसमें एक व्यक्ति खुद को करतारपुर के सीएचसी का एसएमओ बताकर उनके अधीन तबादले व डेपुटेशन वाले कर्मचारियों से दी गई राशि के बारे में पूछताछ कर रहा है। वह कर्मचारियों की बात निदेशक से भी कराता है।

    जवाब में कर्मचारी डेपुटेशन के लिए 30 से 60 हजार रुपये और तबादले के लिए 1 से 1.50 लाख रुपये देने के बारे में कह रहा है। स्वास्थ्य निदेशक डा. रंजीत सिंह ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि आडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। जिन आठ स्वास्थ्य कर्मचारियों का आडियो में जिक्र है, उनमें से चार के तबादले उनके निदेशक का पदभार मिलने से पहले हो चुके थे। एक का तबादला अदालती आदेशों पर हुआ है और एक की तरक्की हुई है। उन्होंने बताया कि तीन कर्मचारियों का तबादला भी उनकी तरफ से किया गया है। इसमें किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें: Fact Check: 2019 में नेपाल के लुकला एयरपोर्ट पर हादसे की तस्वीर को पोखरा प्लेन क्रैश से जोड़कर किया जा रहा शेयर

    यह भी पढ़ें: बढ़ती आबादी के लिए खेती में उत्पादकता बढ़ाने पर हो फोकस, इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बेहतर ईकोसिस्टम भी आवश्यक