Punjab: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पंजाब के स्वास्थ्य निदेशक, तबादलों के नाम पर पैसे मांगने का ऑडियो वायरल
स्वास्थ्य विभाग में तबादले व डेपुटेशन पर नियुक्ति के मामले में स्वास्थ्य निदेशक भ्रष्टाचार के आरोपों के घिर गए हैं। इंटरनेट मीडिया पर उनका अपने कर्मचारियों से बातचीत का एक आडियो वायरल हो रहा है। फोटो- जागरण ग्राफिक्स (सांकेतिक)।

जागरण संवाददाता, जालंधर। स्वास्थ्य विभाग में तबादले व डेपुटेशन पर नियुक्ति के मामले में स्वास्थ्य निदेशक भ्रष्टाचार के आरोपों के घिर गए हैं। इंटरनेट मीडिया पर उनका अपने कर्मचारियों से बातचीत का एक आडियो वायरल हो रहा है। इसमें होशियारपुर जिले के एक सत्ताधारी पार्टी के विधायक का नाम भी लिया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। आडियो दिसंबर का बताई जा रहा है। इसमें एक व्यक्ति खुद को करतारपुर के सीएचसी का एसएमओ बताकर उनके अधीन तबादले व डेपुटेशन वाले कर्मचारियों से दी गई राशि के बारे में पूछताछ कर रहा है। वह कर्मचारियों की बात निदेशक से भी कराता है।
जवाब में कर्मचारी डेपुटेशन के लिए 30 से 60 हजार रुपये और तबादले के लिए 1 से 1.50 लाख रुपये देने के बारे में कह रहा है। स्वास्थ्य निदेशक डा. रंजीत सिंह ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि आडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। जिन आठ स्वास्थ्य कर्मचारियों का आडियो में जिक्र है, उनमें से चार के तबादले उनके निदेशक का पदभार मिलने से पहले हो चुके थे। एक का तबादला अदालती आदेशों पर हुआ है और एक की तरक्की हुई है। उन्होंने बताया कि तीन कर्मचारियों का तबादला भी उनकी तरफ से किया गया है। इसमें किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।