Punjab: अमृतसर-होशियारपुर में ब्लैकआउट, इंडिगो की फ्लाइट डायवर्ट; जालंधर में ड्रोन को मार गिराया
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद पंजाब के न्यू अमृतसर में ड्रोन मूवमेंट देखी गई है। जिला प्रशासन ने अमृतसर में ब्लैक आउट कर दिया है। होशियारपुर में सायरन के बाद बलैक आउट किया गया है। उच्ची बस्सी में धमाके सुनाई देने की सूचना है। अधिकारियों ने अभी तक ड्रोन मूवमेंट की पुष्टि नहीं की है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र को संबोधन के कुछ समय बाद ही पंजाब के अमृतसर, होशियारपुर और जालंधर में रात करीब नौ बजे पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई देने और कुछ जगह धमाकों की आवाज सुनाई देने के बाद वहां ब्लैकआउट कर दिया गया है।
ड्रोन मूवमेंट और धमाकों की अभी तक किसी ने भी पुष्टि नहीं की है। इसी बीच दिल्ली से अमृतसर आ रही इंडिगो की फ्लाइट को भी लौटा दिया गया है। न्यू अमृतसर में लोगों ने रात करीब नौ बजे ड्रोन देखे। लोगों का कहना है कि ड्रोन दिखाई देने के तुरंत बाद सायरन बजने शुरू हुए और ब्लैकआउट कर दिया गया।
जालंधर में ब्लैकआउट
इसी तरह होशियारपुर जिले के उच्ची बस्सी में भी लोगों ने तीन से चार धमाके सुनाई दिए। धमाकों के बाद जिले में सायरन बजने लगे और जिले में ब्लैकआउट कर दिया गया। जालंधर के सूरानुस्सी में भी ड्रोन की मूवमेंट और धमाके सुनाई देने की सूचना है। जिला प्रशासन ने सुरानुस्सी और जालंधर कैंट क्षेत्र में ब्लैक आउट कर दिया है।
अमृतसर में ब्लैकआउट के चलते यहां के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिल्ली से आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को रास्ते से ही दिल्ली लौटा दिया गया। यह फ्लाइट रात 9:10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरनी थी और यहां से रात 9:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होनी थी।
इससे पहले राज्य भर में सोमवार को दिनभर आम दिनों की तरह चहल-पहल रही। सीमावर्ती छह जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का के अलावा संगरूर जिले को छोड़ शेष सभी जिलों में शैक्षणिक संस्थान भी खुले रहे। यही नहीं, बाजार, व्यापारिक संस्थान और निजी कार्यालय पहले की तरह खुले।
शादी में की आतिशबाजी, दूल्हे पर केस दर्ज
जिले के गांव कोटशामीर निवासी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ रोक के बाबजूद आतिशबाजी करने पर केस दर्ज किया गया है। सदर थाने के सहायक प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि गुरप्रीत सिंह की 11 मई को शीदी थी। इस दौरान रात को उसने आतिशबाजी की थी, जिस पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया।
जालंधर में मिले मिसाइल के टुकड़े जालंधर जिले के गांव चूहड़वाली स्थित मार्कफेड कैनरीज के जेनरेटर रूम में सोमवार को मिसाइल मिलने पर सेना ने उसे नष्ट कर दिया।
मार्कफेड कैनरीज के प्रबंधक जगदीप सिंह ने बताया कि दो दिन की छुट्टी के बाद जब वह सोमवार सुबह काम पर आए तो लगभग 10 बजे उन्हें पता चला कि जेनरेटर रूम में कुछ गिरा हुआ है, जो देखने में मिसाइल लग रहा है।
उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और डीएसपी कुलवंत सिंह ने मौके पर पहुंच सेना को सूचित किया। सेना ने उसे नष्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़-अमृतसर एयरपोर्ट से आने-जाने वाली उड़ानें फिर हुईं शुरू, यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।