Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: CM भगवंत मान ने 72 टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए भेजा फिनलैंड, छात्रों को मिलेगा नई तकनीकों का लाभ

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 09:10 AM (IST)

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 72 शिक्षकों के एक बैच को फिनलैंड में ट्रेनिंग के लिए रवाना किया। इस पहल का उद्देश्य राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना और विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान करना है। फिनलैंड के तुर्कू में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ये शिक्षक शिक्षा क्रांति के दूत के रूप में काम करेंगे। अपने अनुभव राज्य के अन्य शिक्षकों के साथ साझा करेंगे।

    Hero Image
    सीएम मान ने शिक्षकों की बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को 72 शिक्षकों के बैच को शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के साथ फिनलैंड में प्रशिक्षण लेने के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि विदेश में प्रशिक्षण प्राप्त प्रिंसिपल और शिक्षक शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाकर आम आदमी को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य में शिक्षा क्रांति के दूत के रूप में काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में अपने सरकारी आवास पर शिक्षकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले उनसे बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आप’ और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के संयुक्त प्रयासों के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली के मुद्दे अन्य पार्टियों के राजनीतिक एजेंडों के केंद्र में आ बन गए हैं।

    फिनलैंड के तुर्कू में गए हैं शिक्षक

    मान ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि पंजाब ने अब तक 234 प्रिंसिपल, शिक्षा अधिकारियों को पांच दिनों के नेतृत्व विकास कार्यक्रम के लिए सिंगापुर और 72 प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को फिनलैंड के तुर्कू में भेजा है।

    इससे पहले सिंगापुर भेजा गया था शिक्षकों का सातवां बैच

    इससे पहले 8 मार्च को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 36 प्रिंसिपलों के सातवें बैच को सिंगापुर रवाना किया था। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने कहा कि था कि यह दिन प्रदेश के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है, क्योंकि यह पहल विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में मदद करेगी। बेहतर प्रशिक्षित स्टाफ ने सरकारी स्कूलों में दाखिले की दर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    यह भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधने वाले हैं हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह, कौन है उनकी दुल्हनियां? 21 मार्च को होगी शादी

    विदेश जाने वालों में ज्यादातर महिलाएं 

    मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई थी कि प्रशिक्षित प्रिंसिपलों से विद्यार्थियों को नई शिक्षा तकनीकों का लाभ मिलेगा, जिससे वे कॉन्वेंट स्कूलों के विद्यार्थियों का भी मुकाबला कर सकेंगे। उन्होंने कहा था कि पंजाब देश में शिक्षा क्रांति का साक्षी बन रहा है, क्योंकि राज्य सरकार इस क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह जानकर विशेष प्रसन्नता हुई कि इस बैच में विदेश जाने वाले प्रिंसिपलों में अधिकांश महिलाएं हैं।

    सैकड़ों शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण

    300 से अधिक शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण देने वाला पहला राज्य बना पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से 306 प्रिंसिपलों और शिक्षकों को विदेश में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिलाकर नया मानक स्थापित किया है।

    यह भी पढ़ें- CM मान ने 36 प्रिंसिपलों का 7वां बैच सिंगापुर किया रवाना, विद्यार्थियों को मिलेगा नई शिक्षा तकनीकों का लाभ