Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM मान ने 36 प्रिंसिपलों का 7वां बैच सिंगापुर किया रवाना, विद्यार्थियों को मिलेगा नई शिक्षा तकनीकों का लाभ

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 11:11 PM (IST)

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 36 प्रिंसिपलों के सातवें बैच को सिंगापुर के लिए रवाना किया। ये शिक्षक 9 से 15 मार्च तक सिंगापुर की प्रिंसिपल अकादमी में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। प्रशिक्षित प्रिंसिपलों से विद्यार्थियों को नई शिक्षा तकनीकों का लाभ मिलेगा। पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    CM मान ने 36 प्रिंसिपलों को सिंगापुर किया रवाना। फोटो सीएम ट्विटर

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को 36 प्रिंसिपलों के सातवें बैच को सिंगापुर रवाना किया। ये शिक्षक नौ से 15 मार्च तक सिंगापुर की प्रिंसिपल अकादमी में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

    शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन प्रदेश के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है, क्योंकि यह पहल विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में मदद करेगी। बेहतर प्रशिक्षित स्टाफ ने सरकारी स्कूलों में दाखिले की दर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश जाने वाले प्रिंसिपलों में अधिकांश महिलाएं

    मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षित प्रिंसिपलों से विद्यार्थियों को नई शिक्षा तकनीकों का लाभ मिलेगा, जिससे वे कॉन्वेंट स्कूलों के विद्यार्थियों का भी मुकाबला कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब देश में शिक्षा क्रांति का साक्षी बन रहा है, क्योंकि राज्य सरकार इस क्षेत्र को प्राथमिकता दे रही है।

    उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह जानकर विशेष प्रसन्नता हुई कि इस बैच में विदेश जाने वाले प्रिंसिपलों में अधिकांश महिलाएं हैं।

    यह भी पढ़ें- अमेरिका से डिपोर्ट हुए लोगों के लिए गुड न्यूज, इस बड़ी कंपनी ने दिया जॉब का ऑफर; बिजनेस करने का भी खास मौका

    सैकड़ों शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण

    300 से अधिक शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण देने वाला पहला राज्य बना पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से 306 प्रिंसिपलों और शिक्षकों को विदेश में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिलाकर नया मानक स्थापित किया है।

    शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी रहे मौजूद

    पंजाब पहला ऐसा राज्य है जिसने अब तक 500 के करीब अध्यापकों को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण दिलाया हो। मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के साथ शनिवार को 36 प्रिंसिपलों के सातवें बैच को सिंगापुर के लिए रवाना किया।

    कई शिक्षकों को भेज चुके हैं अहमदाबाद 

    इससे पहले, पांच दिन के लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए 198 प्रिंसिपलों व शिक्षा अधिकारियों के छह बैच सिंगापुर और 72 प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को फिनलैंड भेजा गया था। इसके अलावा, 152 हेडमास्टरों व शिक्षा अधिकारियों के तीन बैच आईआईएम अहमदाबाद भेजे गए थे।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में बॉयलर फटने से गिरी फैक्ट्री की छत, एक की मौत; कई मजदूर घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    comedy show banner
    comedy show banner