Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हड़ताल खत्म नहीं करने पर किए जाएंगे निलंबित', पंजाब में CM मान ने तहसीलदारों को काम पर लौटने का दिया ऑर्डर

    पंजाब (Punjab News) में सामूहिक छुट्टी पर गए तहसीलदारों को काम पर वापस लौटने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आदेश दिया है। सीएम मान ने कहा कि शाम पांच बजे तक हड़ताल नहीं खत्म करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। कल किसानों के साथ हुई मीटिंग के बाद से सीएम मान एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 04 Mar 2025 02:37 PM (IST)
    Hero Image
    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तहसीलदारों को काम पर लौटने का ऑर्डर दिया है। फाइल फोटो

    इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। Punjab News: पांच मार्च को चंडीगढ़ में लगाए जाने वाले मोर्चे से पूर्व किसानों को दो टूक में जवाब देने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सामूहिक छुट्टी पर गए तहसीलदारों को मनाने की बजाए उन्हें भी अपनी छुट्टी मनाने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही विभागीय अधिकारियों से कहा है कि तहसीलदार अपने भ्रष्टाचारी साथियों के हक में हड़ताल कर रहे हैं पर हमारी सरकार रिश्वत के सख्त खिलाफ है।

    क्या बोले सीएम मान?

    एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लिखा कि आम लोगों की मुश्किलें रोकने के लिए तहसील व अन्य अधिकारियों को तहसील के सभी कामों की जिम्मेवारी दी जा रही है, ताकि लोगों के काम प्रभावित न हो सके। तहसीलदारों को सामूहिक अवकाश मुबारक लेकिन छुट्टी के बाद कहां ज्वाइन करवाना है, यह लोग इसका फैसला लेंगे।

    यह भी पढ़ें- SAD नेता बिक्रम मजीठिया का गंभीर आरोप, कहा- CM मान ने किसानों को दी धमकी; हिरासत में लिए लोगों को लेकर भी बोले

    दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद एक्शन में मान सरकार

    ऐसा लग रहा है कि दिल्ली चुनाव हारने के बाद सरकार हर कदम पर सख्ती के मूड में है और अब तक जिन कामों को न करने को लेकर सरकार की फजीहत हो रही थी, उसे ठीक करने का काम सरकार ने शुरू कर दिया है।

    काबिले गौर है कि बीती शाम को संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ दो घंटे की बैठक के बाद भी मुख्यमंत्री तलखी में आ गए क्योंकि किसान पांच मार्च को चंडीगढ़ में पक्का मोर्चा लगाने को लेकर अड़े हुए थे।

    हिरासत में सैकड़ों किसान

    उन्होंने कहा कि अगर मोर्चे ही लगाने हैं तो बैठक करने का क्या फायदा है? यही नहीं, आज इसी को आगे बढ़ाते हुए सुबह से ही किसान नेताओं की धरपकड़ चल रही है। भाकियू प्रधान बलबीर सिंह राजेवाल, ओंकार सिंह अगौल, रूल्दू सिंह मानसा आदि सहित सैकड़ों किसान अलग-अलग थानों में बंद कर दिए गए हैं।

    हालांकि, किसान नेताओं का कहना है कि उनकी यूनियनों की दूसरी व तीसरी पंक्ति के नेता मोर्चा लगाने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बौखलाहट में ऐसी कार्रवाइयां कर रहे हैं।

    हड़ताल खत्म नहीं करने वाले अधिकारी होंगे निलंबित

    बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी राजस्व अधिकारियों को काम पर लौटने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आज शाम पांच बजे तक वे हड़ताल खत्म नहीं करते तो उनको निलंबित कर दिया जाएगा। उन्होंने पांच बजे तक सभी को ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा है।

    मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों के हड़ताल पर जाने के बाद आज दोपहर में खरड़ तहसील का दौरा किया और कहा कि लोगों कोई तकलीफ आने नहीं दी जाएगी।

    इससे पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने सभी डिप्टी कमिश्नरों को आदेश जारी किया है कि जहां भी रेवेन्यू अधिकारी हड़ताल पर हैं उनकी अनुपस्थिति में कानूनगो से लेकर एसडीएम और अन्य सीनियर सहायक जो विभागीय परीक्षाएं पारित कर चुके हैं, जमीनों की रजिस्ट्री करने का काम करें। उनके आदेश आने के बाद सभी डिप्टी कमिश्नरों ने अपने जिलों में आदेश जारी कर दिए हैं कि कहां पर कौन सा अधिकारी रजिस्ट्ररी करने का अधिकारी होगा।

    यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में धरने से पहले किसानों पर ताबड़तोड़ एक्शन, हिरासत में कई किसान नेता; कल CM मान के साथ हुई थी मीटिंग