Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'आपके खिलाफ क्यों न हो एक्शन...', पेंशन योजना न लागू करने पर पंजाब के मुख्य सचिव को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 11:30 PM (IST)

    पंजाब में पुरानी पेंशन योजना लागू न करने पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को अवमानना नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि बार-बार आश्वासन के बाद भी राज्य सरकार ने अनुपालन नहीं किया है। मुख्य सचिव से जवाब मांगा गया है कि उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए। अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी।

    Hero Image
    पंजाब में तीन दशक पुरानी पेंशन लाभ योजना को लागू न करने पर सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

    पीटीआई, चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव को राज्य में तीन दशक पुरानी पेंशन लाभ योजना को लागू करने में विफल रहने पर बुधवार को अवमानना नोटिस जारी किया है।

    जस्टिस अभय ओका और जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह की पीठ ने कहा कि कोर्ट को गुमराह नहीं किया जा सकता। पीठ ने मुख्य सचिव से जवाब मांगा कि दायित्व के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट को बार-बार दिए गए आश्वासन के बावजूद राज्य सरकार द्वारा अनुपालन नहीं किया गया है। इसलिए हम पंजाब के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे यह बताने को कह रहे हैं कि क्यों न उनके खिलाफ न्यायालय की अवमानना अधिनियम, 1971 के तहत कार्रवाई शुरू की जाए।

    हलफनामा दायर करने के लिए स्वतंत्र मुख्य सचिव

    पीठ ने कहा कि यदि अधिकारी को लगता है कि कोई अन्य अधिकारी दोषी है, तो वह हलफनामा दायर करने के लिए स्वतंत्र हैं। वह जिम्मेदार अधिकारियों के नाम या अन्य विवरण दें, ताकि अदालत कार्रवाई शुरू कर सके। इस मामले में अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी।

    पीठ ने पंजाब के लोक शिक्षण निदेशक (महाविद्यालय) कार्यालय के उपनिदेशक को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा कि झूठा हलफनामा दायर करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। सुप्रीम कोर्ट रजनीश कुमार और अन्य द्वारा पंजाब सरकार सहायता प्राप्त कॉलेज पेंशन लाभ योजना, 1996 का कार्यान्वन न होने के संबंध में दायर अपील पर सुनवाई कर रही थी।

    कैबिनेट मंत्री ने वितरित किए पेंशन पत्र

    उधर, पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने बुधवार को अपने बस्ती नौ स्थित कार्यालय में 100 के करीब विधवा, बुढ़ापा,अपंग तथा आश्रित लोगों को पेंशन पत्र वितरित किए।

    मोहिंदर भगत ने कहा कि सभी बुजुर्ग, विधवा महिलाएं, आश्रित तथा अपंग व्यक्ति सम्मान के साथ जीने का अधिकार रखते हैं। यह तभी संभव हो पाएगा जब उनको रहने खाने की कोई परेशानी ना हो।

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की पंजाब सरकार इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हर उपयुक्त लोगों की पेंशन लगा रही है। इस अवसर पर पार्षद पति सुदेश भगत, संजीव भगत मिडिया इंचार्ज जालंधर, गुरनाम सिंह ब्लाक प्रधान, वरुण सज्जन ब्लाक प्रधान, सुभाष गोरिया, कमल लोच, गौरव जौशी, मन भगत, दुषांत, रवि भगत, पृथ्वी भगत तथा कुलदीप गगन उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, रेवेन्यू डिपार्टमेंट के 235 अफसरों का ट्रांसफर; 58 तहसीलदारों के भी नाम