Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, रेवेन्यू डिपार्टमेंट के 235 अफसरों का ट्रांसफर; 58 तहसीलदारों के भी नाम

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 04:59 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। इस बार राजस्व विभाग के 235 अधिकारियों का तबादला किया गया है जिसमें 58 तहसीलदार और 177 नायब तहसीलदार शामिल हैं। यह कार्रवाई तहसीलदारों की मनमानी और आदेशों की अवहेलना के चलते की गई है। सीएम मान ने पिछले बुधवार को काम पर लौटने का आदेश दिया। लेकिन उन्होंने इस आदेश की अवहेलना की।

    Hero Image
    पंजाब में 177 नाम नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर, 58 तहसीलदारों के नाम भी शामिल (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में भगवंत मान सरकार इस समय एक्शन मोड में है। तहसीलदारों की मनमानी और आदेश न मानने को लेकर मान सरकार ने अफसरों के खिलाफ फिर कार्रवाई की है। बुधवार को सरकार ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले किए हैं। यह तबादला अबकी बड़े पैमाने पर हुआ है। आधिकारिक सूची के अनुसार लिस्ट में 177 नाम नायब तहसीलदार के हैं। जबकि, 58 नाम तहसीलदारों के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो  कैप्शन: ट्रांसफर किए गए तहसीलदारों के नाम

    तहसीलदारों में ये नाम शामिल

    तहसीलदारों में हरकर्म सिंह, जगसर सिंह मिट्टल, रजविंदर कौर, मनजीत सिंह, अमरजीत सिंह, राकेश कुमार गर्ग, परमजीत सिंह बराड़, तनवीर कौर, रितु गुप्ता, विकास शर्मा, जिंसू बंसल, विशाल वर्मा, सुखबीर कौर, जगतर सिंह, हरमिंदर सिंह, लखविंदर सिंह, मनवीर सिंह ढिल्लों, गुरप्रीत, प्रदीप कुमार सहित 58 नाम शामिल हैं।

    फोटो: ट्रांसफर किए गए तहसीलदारों के नाम

    जारी सरकारी आदेश के अनुसार, लिस्ट में हरसिमरन सिंह, कुलदीप सिंह, मनिंदर सिंह, सुखजिंदर टिवाना, संदीप कुमार, अमृतबर सिंह, पुनित बंसल, रमनदीप कौर, सर्वेश रंजन, परवीन कुमरा चिब्बर, गुरिंदर कौर, मनमोहन सिंह सुमित सिंह ढिल्लों, नवप्रीत सिंह सेरगिल, जसविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, अर्जन सिंह ग्रेवाल, रोबिनजीत सिंह ग्रेवाल, करणदीप सिंह भुल्लर का नाम भी शामिल है।

    फोटो: नायब तहसीलदारों में ये नाम शामिल

    नायब तहसीलदारों में इनका हुआ ट्रांसफर

    वहीं, नायब तहसीलदारों में 158 अफसरों के नाम हैं। इनमें गुरप्रीत कुमार, मनप्रीत सिंह, हरिंदरजीत सिंह, हृदयवीर सिंह चीमा, विवेक, निरोमी, नीरज कुमार शर्मा, राकेश अग्रवाल, गुरनैब सिंह, अंगदप्रीत सिंह, हिमांशु गर्ग, कुलविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, परमपाल सिंह, जसवीर कौर, रविंद्रजीत कौर, नवजोत तिवारी, सतनाम सिंह, मनवीर कौर, विकासदीप, सोनू सहित 177 नाम शामिल हैं।

    लिस्ट में अमरजीत सिंह, राजबीर सिंह, कुलविंदर सिंह, कमलजीत सिंह मरवाहा, कुलविंदर सिंह, राजीव कुमार, रविंदरजीत सिंह केलर, गुरजिंदर सिंह, जसविंदर कौर, अजय कुमार, अर्चना शर्मा, गुलजार सिंह, अखविंदर कौर, जसवीर सिंह, होशियार गोयल, अंकित महाजन, अश्विनी इत्यादि के नाम शामिल हैं।

    फोटो: नायब तहसीलदारों के नाम

    करमजीत सिंह, सीमा शर्मा, बलजोत सिंह, रिभू कलिया, गुरसिमरणजीत सिंह, गौरव बंसल, रणदीप सिंह, गुरदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, मनमोहन सिंह, जसमिंदर सिंह, जगतर सिंह, रनजीत सिंह, करमबीर सिंह इत्यादि के नाम भी हैं।

    अवतर सिंह, बलजिंदर सिंह, लवप्रीत सिंह, अश्विनी कुमार, पवन कुमार, रुपिंदर कौर, चरणजीत सिंह, चरणजीत कौर, विनोद कुमार मेहता, परवीन कुमार, प्रियंका रानी, रविंदरपाल सिंह, अमित कुमार, सुनील गर्ग, बलविंदर सिंह, बेअंत सिंह, दर्शन सिंह, उदित वोहरा, गुरदीप सिंह, पवनदीप सिंह, इत्यादि के नाम भी शामिल हैं।

    जारी सरकारी आदेश के मुताबिक, अंत में निरमल सिंह, अशोक कुमार, गुरबंस सिंह, मनदीप सिंह सैनी, कुलवीर सिंहस, मनजोत सिंह सच्चदेवा, जसपाल सिंह, राज कुमार चड्ड, भीष्म पांडे, विकास गुप्ता, मनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह मनजीत कौर और गुरमान गोल्डी का नाम है।

    comedy show banner
    comedy show banner