Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पंजाब CM के सुर-ताल मेल नहीं खा रहे', कपूरथला हाउस में बैठक के बाद मान की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सुनील जाखड़ का तंज

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 08:10 PM (IST)

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की चिंताएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद से ही उनके भाग्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में कपूरथला हाउस में पंजाब के विधायकों के साथ बैठक भी हुई। भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ की भी इस पर प्रतिक्रिया आई है।

    Hero Image
    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और बीजेपी नेता सुनील जाखड़ (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में कपूरथला हाउस में पंजाब के विधायकों के साथ की गई बैठक पर भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने चुटकी ली है।

    जाखड़ ने एक्स पर लिखा, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शर्मनाक हार के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री के भाग्य को लेकर तरह-तरह की राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं।

    कम से कम एक बात तो पक्के तौर पर कही जा सकती है कि आज कपूरथला हाउस में जो कुछ भी हुआ, उससे भगवंत मान की बेचैनी दूर नहीं हुई। क्योंकि बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए वे इतने व्यथित लग रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आम आदमी पार्टी ने पलटवार करने में समय नहीं लगाया। पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि सुनील जाखड़ को भगवंत मान की चिंता छोड़कर अपनी चिंता करनी चाहिए। जिसका खुद का भविष्य अंधकार में हो उसे दूसरे की चिंता नहीं करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी से क्यों मुक्त होना चाहते हैं CM भगवंत मान? जानिए क्या है कारण

    आज सुर, ताल मेल नहीं खा रहे: सुनील जाखड़

    जाखड़ ने एक्स पर यह भी लिखा कि मुख्यमंत्री चुटकले सुनाना तो दूर, आज बोलते हुए उन के अपने सुर,ताल मेल नहीं खा रहे थे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद जाखड़ लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं।

    दिल्ली परिणाम आने के बाद जाखड़ ने कहा था, पंजाब को आप-दा मुक्त करने का बीड़ा भी प्रधानमंत्री को उठाना पड़ेगा। क्योंकि पंजाब में भय का माहौल व्याप्त हैं। वहीं, नील गर्ग ने जाखड़ पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका हाल 'न घर का न घाट का' वाला हो गया है।

    'बीजेपी ने नहीं हो रही पूछ'

    भाजपा में उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है। पार्टी मीटिंग में भी उन्हें नहीं बुलाया जाता है, इसलिए वह बेचैन हो गए हैं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जो अब मंजूर भी हो गया है।

    नील गर्ग ने कहा कि भगवंत मान पंजाब के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं और बड़े फैसले ले रहे हैं। वह पंजाब के सबसे शक्तिशाली और लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं। इसलिए जाखड़ भगवंत मान की चिंता न करें, अपनी चिंता करें कि उनकी पार्टी में उनकी क्या स्थिति होने वाली है।

    यह भी पढ़ें- पंजाब के AAP विधायकों को केजरीवाल ने क्यों बुलाया था दिल्ली? हार के बाद क्या दी सलाह