Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पंजाब में मान सरकार का बुलडोजर एक्शन, नशा तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई; चार मकान ढहाए

    पंजाब सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया है। मान सरकार ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का स्टाइल अपनाते हुए लुधियाना पटियाला और संगरूर में नशा तस्करों के मकानों पर बुलडोजर चलाया है। पुलिस ने तीन कुख्यात महिला तस्करों के घरों को भी गिराया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशे की रोकथाम को लेकर चंडीगढ़ में डिप्टी कमिश्नरों की बैठक बुलाई है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 28 Feb 2025 04:13 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब में भगवंत मान की सरकार ने चार मकानों पर चला बुलडोजर (जागरण ग्राफिक्स)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब में इस दौरान नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब सरकार ने अभियान छेड़ा हुआ है। पिछले कई दिनों से नशा तस्करों के खिलाफ मान सरकार ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का स्टाइल अपनाया हुआ है। बीते गुरुवार को पंजाब के लुधियाना, पटियाला और संगरूर में मान सरकार ने नशा तस्करों के मकानों पर बुलडोजर द्वारा कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले पुलिस प्रशासन ने सोमवार देर रात लुधियाना के अतंर्गत तलवंडी गांव के कुख्यात ड्रग तस्कर सोनू के अवैध निर्माण पर भी जेसीबी द्वारा कार्रवाई की थी। ड्रग माफिया सोनू पिछले तीन सालों से ड्रग तस्करी में एक्टव था।

    इसी क्रम में पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन की ओर से पिछले कई दिनों से चल रही कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही थी। पुलिस ने निशाने पर तीन कुख्यात महिला तस्कर थीं। पुलिस ने पटियाला में सक्रिय नशा तस्कर रिंकी, रूपनगर में नशा तस्कर आशा और लुधियाना में एक अन्य महिला तस्कर के घरों को बुलडोजर के माध्यम से गिरा दिया।

    चंडीगढ़ में भगवंत मान की बैठक

    इस दौरान प्रदेश में बढ़ते नशे के खिलाफ मान सरकार फुल एक्टिव मोड में है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशे की रोकथाम को लेकर आज चंडीगढ़ में डिप्टी कमिश्नरों की बैठक भी बुलाई है।

    पिछले कई महीनों से नशे के चलते युवाओं की हो रही मौतों के चलते पंजाब सरकार की किरकिरी हो रही है। यही कारण रहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने इस बाबत एक कमेटी का गठन भी किया।

    उधर, शुक्रवार को जहां सीएम मान चंडीगढ़ में अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं तो दूसरी तरफ मोगा पुलिस की तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक आरोपी घायल हुआ है।

    पुलिस ने आरोपितों को कल ही गिरफ्तार कर उनके पास से 465 ग्राम हेरोइन और देसी पिस्टल बरामद किया था। पुलिस उससे उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद करने गई थी और इसी दौरान ही आरोपित ने पुलिस पर फायर कर दिया।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ 'बुलडोजर' एक्शन, अब पटियाला और संगरूर में तोड़े मकान; 700 जवान रहे मौजूद

    मोगा में पुलिस की फायरिंग में नशा तस्कर घायल

    जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरदीप सिंह उर्फ माना उर्फ मान निवासी महल कलां जिला बरनाला व कुलविंदर सिंह उर्फ किंदू पुत्र हरपाल सिंह निवासी चूहड़चक्क जिला मोगा जो हेरोइन बेचने का कारोबार करते हैं।

    जानकारी के अनुसार, गुरदीप सिंह भारी मात्रा में हेरोइन लेकर बीएमडब्ल्यू कार में सवार होकर गावं चूहड़चक्क से अजीतवाल को आते लिंक रोड रजबाहे के पुल पर खड़े हेरोइन बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे, आशंका थी कि जिनके पास अवैध असला भी बरामद हो सकता था।

    पुलिस ने गुरदीप सिंह उर्फ माना व कुलविंदर सिंह उर्फ किंदू को 400 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल देसी 32 बोर,चार कारतूस, बीएमडब्लयू गाड़ी समेत काबू करके केस दर्ज किया। पुलिस आज उन्हें हथियार रिकवर करने के लिए लेकर गई थी।

    इसी दौरान ही गांव ढुड्डीके के पास एक सुनसान जगह पर छिपाकर रखे गए हथियारों को रिकवर करवाने के दौरान छिपाकर रखे हथियार से पुलिस पर फायर करने का प्रयास किया था। जवाबी फायर में पुलिस ने एक आरोपित को घायल हुआ है।

    यह भी पढ़ें- नशे के खिलाफ पंजाब सरकार सख्त, बुलडोजर एक्शन के बीच सीएम मान ने बुलाई DC और SSP की अर्जेंट मीटिंग