Punjab News: सीएम भगवंत मान बोले- पंजाब में किसानों को 8 घंटे बिना किसी बाधा के मुहैया करवाई बिजली
पंजाब में किसानों को मुफ्त बिजली की योजना तो बहुत पहले से लागू थी लेकिन यह योजना ही थी क्योंकि बिजली आती नहीं थी। बिजली नहीं आने के कारण किसानों को डीजल फूंक कर अपने फसलों की सिंचाई करनी पड़ती थी लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार में किसानों को निर्विघ्न 8 घंटे बिजली मिली। इसके लिए बाकायदा पंजाब को जोनों में बांटा गया।

चंडीगढ़। पंजाब में किसानों को मुफ्त बिजली की योजना तो बहुत पहले से लागू थी लेकिन यह योजना ही थी क्योंकि बिजली आती नहीं थी। बिजली नहीं आने के कारण किसानों को डीजल फूंक कर अपने फसलों की सिंचाई करनी पड़ती थी लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार में किसानों को निर्विघ्न 8 घंटे बिजली मिली। इसके लिए बाकायदा पंजाब को जोनों में बांटा गया। किसानों को जो समय दिया गया। उस समय पर बिजली रहती थी। जिस कारण किसानों को डीजल फूंक कर जनसेट के माध्यम से फसलों की सिंचाई नहीं करनी पड़ी।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि किसानों की सुविधा का ख्याल रखा गया है। उनको किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बिना किसी बाधा के प्रतिदिन 8 घंटे बिजली दी गई, ताकि वे अपनी फसलों को पानी दे सकें।
किसानों ने इसकी सराहना तो की साथ ही उनका मान सरकार पर भरोसा भी बढ़ा। पूरी बिजली और समय पर बिजली मिलना का लाभ दो तरफा हुआ। एक तो किसानों को रात को खेतों में पानी लगाने के लिए नहीं जाना पड़ रहा है। दूसरा उन्हें डीजल की खरीद नहीं करनी पड़ी। वहीं, पर्यावरण की भी रक्षा हुई। क्योंकि किसनों की जितने पानी की जरूरत थी उतना ही पानी उन्होंने निकाला।
पिछली सरकारों के दौरान जब बिजली समय पर नहीं आता तो किसानों आटोमेटिक मोटरें बगैर जरूरत के भी पानी खींचती रहती। अब जब बिजली समय पर पूरी मिली तो किसानों ने भी अपने जरूरत के हिसाब से मोटर चलाई। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के इस निरंतर प्रयास से किसानों के लगभग सभी ट्यूबवेलों को नियमित आठ घंटे से अधिक बिजली की आपूर्ति दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।