Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parag Jain: पराग जैन बने RAW के नए बॉस, सामंत गोयल के बाद पंजाब कैडर के एक और IPS को मिली जिम्मेदारी

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 05:41 PM (IST)

    पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वे रवि सिन्हा की जगह लेंगे। जैन के पास खुफिया और राष्ट्रीय सुरक्षा का लंबा अनुभव है और उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी रणनीतियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्तमान में वे एविएशन रिसर्च सेंटर के प्रमुख हैं और ऑपरेशन सिंदूर में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण थी।

    Hero Image
    RAW के नए चीफ बने पराग जैन (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल जो रिसर्च एंड एनालसिस विंग (रॉ) के प्रमुख के पद पर रहे हैं और जून 2023 में रिटायर हुए थे के बाद इस महत्वपूर्ण जिम्मेवारी को पंजाब कैडर के ही एक और आईपीएस अधिकारी पराग जैन (Parag Jain) को सौंपी गई है। केंद्र सरकार ने 1989 के पंजाब कैडर के अधिकारी पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख नियुक्त किया है। वह रवि सिन्हा की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुफिया और राष्ट्रीय सुरक्षा का लंबा अनुभव

    पराग जैन लंबे समय से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं और कैबिनेट ब्रांच में कार्यरत हैं। उनके पास खुफिया और राष्ट्रीय सुरक्षा का लंबा अनुभव है। जम्मू और कश्मीर में अपने कार्यकाल में उन्होंने आतंकवाद विरोधी रणनीतियों को तैयार करने और उन्हें क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    ऑपरेशन सिंदूर में निभाई थी जिम्मेदारी

    वर्तमान में, जैन एविएशन रिसर्च सेंटर के प्रमुख हैं, जहां उन्होंने पाकिस्तानी सैन्य गतिविधि और आतंकी ठिकानों पर महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी जुटाने की देखरेख की, जिसने भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन सिंदूर का मार्ग प्रशस्त किया। उनकी पत्नी सीमा जैन , जो 1992 बैच की आईएएस अधिकारी हैं भी दिल्ली में ही प्रति नियुक्ति पर हैं।