पंजाब में 60 हजार नौकरियां, कर्मचारियों-पेंशनरों को 14000 करोड़ रुपये; दिल्ली में हार के बाद AAP का बड़ा दांव
Punjab Cabinet Meeting पंजाब सरकार ने दिल्ली चुनाव में हार के बाद बड़ा फैसला लिया है। राज्य के 6 लाख कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 14000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा 60000 नई नौकरियां सृजित की जाएंगी और एनआरआई के लिए 6 विशेष फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित की जाएंगी। एसिड अटैक पीड़ितों को अब 10000 रुपये प्रति माह वित्तीय सहायता दी जाएगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab Cabinet Meeting: पंजाब सरकार ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव में हार के बाद बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के छह लाख कर्मचारियों व पेंशनधारकों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 1 जनवरी 2016 से 30 जून 2022 तक की अवधि के लिए संशोधित वेतन, पेंशन और छुट्टी के भुगतान के बकाया और 1 जुलाई, 2021 से 31 मार्च, 2024 तक के डीए व डीआर जारी करने को मंजूरी दे दी है।
सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों व पेंशनधारकों के खाते में 14,000 करोड़ रुपये जाएंगे। यह फैसला वीरवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। बता दें कि चार माह से अधिक समय से लंबित कैबिनेट बैठक पर कर्मचारियों को नजर टिकी हुई थी। राज्य में तीन लाख सरकारी कर्मचारी और तीन लाख के करीब ही पेंशन धारक हैं।
युवाओं को मिलेंगी 60 हजार नौकरियां
कैबिनेट ने इसके साथ ही सरकारी और निजी क्षेत्र में 60 हजार नौकरियां (Punjab Jobs) सृजित करने को अनुमति दी है। इनमें 22 नई लोक अदालतें स्थापित कर नई भर्तियां करना, नवगठित जिला मलेरकोटला में सहायक निदेशक, वरिष्ठ सहायक और सेवादार के तीन नए पद सृजित करना भी शामिल है। इसके अलावा 2000 शिक्षकों की (Punjab Teachers Jobs) भर्ती को भी मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में करारी हार के बाद केजरीवाल का पंजाब पर फोकस, CM मान सहित विधायकों को दिए ये सख्त निर्देश
एनआरआइ के लिए छह विशेष फास्ट ट्रैक अदालतें बनेंगी
राज्य भर में एनआरआइ की सुविधा के उद्देश्य से जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर, मोगा और लुधियाना में विशेष फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित की जाएंगी। एसिड अटैक पीड़ितों को हर महीने दी जाएगी
दस हजार रुपये की वित्तीय सहायता
कैबिनेट ने एसिड पीड़ितों को वित्तीय सहायता के लिए योजना का नाम बदलकर ‘पंजाब वित्तीय सहायता एसिड पीड़ितों के लिए योजना, 2024’ करने का भी फैसला किया। इस योजना में पुरुषों और ट्रांसजेंडर पीड़ितों को शामिल किया जाएगा। इसके तहत पीड़ितों को अब आठ हजार रुपये के बजाय दस हजार रुपये मासिक सहायता देने का फैसला किया है। बता दें कि इससे पहले इस योजना के तहत केवल महिला एसिड अटैक पीड़ितों को कवर किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।