Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Bypoll Results: '3 सीटों पर कांग्रेस को मिली हार स्वीकार', राजा वड़िंग के हाथ से कैसे निकला गिद्दड़बाहा? बताए कारण

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 05:23 PM (IST)

    पंजाब के तीन विधानसभा सीटों गिद्दड़बाहा डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल में कांग्रेस की हार को प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के समर्थकों ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को खुलकर समर्थन दिया जिससे कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। राजा वड़िंग ने बरनाला से जीते कुलदीप ढिल्लों को बधाई दी है।

    Hero Image
    राजा वड़िंग ने स्वीकारी हार, हार के बताए कारण।

    जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। राज्य के चार में से तीन विधानसभा सीट गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल में कांग्रेस की हार को प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने स्वीकार लिया है। साथ ही राजा वड़िंग ने आप के तीन और कांग्रेस बरनाला से जीते उम्मीदवारों को बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुक्तसर में प्रेस वार्ता में राजा वड़िंग ने कहा कि गिद्दड़बाहा और डेरा बाबा नानक में कांग्रेस पार्टी की हार इसलिए हुई, क्योंकि यहां शिरोमणि अकाली दल के समर्थकों ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को खुल कर समर्थन कर दिया।

    डिंपी ढिल्लों का शिअद से पुराना लगाव

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वोट बैंक पक्का है। 2022 में गिद्दड़बाहा और डेरा बाबा नानक में कांग्रेस को जितने वोट पड़े थे वो अब भी कायम है। शिअद के समर्थक के कारण आप को जीत मिली है।

    उन्होंने कहा कि गिद्दड़बाहा में हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों शिअद में पुराने हैं। हलके के लोग उनसे जुड़े हुए हैं। अब भले ही उन्होंने पार्टी बदल कर आप में शामिल हो गए, लेकिन उनका शिअद समर्थकों से पुराना लगाव है जिसका उन्हें लाभ मिला।

    उन्होंने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार मनप्रीत बादल को लोगों ने नकार दिया है। उन्हें उतना वोट नहीं मिला, जितना उन्होंने लक्ष्य रखा हुआ था। हमें लगता था कि मनप्रीत 25 हजार तक वोट लेंगे, लेकिन लोगों ने उन्हें पूरी तरह से नकारा है। शिअद का पूरा वोट डिंपी को गया है। ‌यही उनकी जीत का कारण बना है।

    शिअद ने खुलेआम आप का समर्थन किया

    डेरा बाबा नानक में भी ऐसा ही हुआ है। कांग्रेस का वोट बैंक वहीं पर है। लेकिन वहां शिअद ने खुलेआम आप का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा में भाजपा ने दिग्गज नेताओं को टिकट दी थी। जिनकी सीधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात थी।

    डेरा बाबा नानक से रविकरण काहलों बड़े राजनीतिक परिवार से हैं। उनके पिता शिअद सरकार में विधानसभा के स्पीकर रहे हैं। इसी तरह मनप्रीत बादल भी बड़े राजनीतिक घराने से हैं। लेकिन पंजाब के लोगों ने इनको आइना दिखा दिया है।

    उन्होंने बरनाला से जीते कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों की तारीफ की और बधाई दी। राजा वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव में एक बड़ी पार्टी बन कर सामने आएगी।

    उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और गिद्दड़बाहा से विधायक बने हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को बधाई दी और कहा कि गिद्दड़बाहा में जो काम मैं नहीं करवा पाया वो आप हलके के लोगों के लिए जरूर करवाएं।

    यह भी पढ़ें- Punjab Bye Election: कांग्रेस का किला ध्वस्त, गुरदीप रंधावा के सिर सजा डेरा बाबा नानक का ताज, AAP की जीत के 5 फैक्टर