Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagwant Mann: पंजाब सरकार ने बुजुर्गों को दी बड़ी राहत, 3368 करोड़ की पेंशन राशि वितरित की

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 07:02 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने दिसंबर 2024 तक बुजुर्ग पेंशनधारकों को 3368.89 करोड़ रुपये की पेंशन राशि वितरित की है। राज्य में कुल 22.68 लाख बुजुर्ग लाभार्थी हैं जिन् ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य सरकार की ओर से बुजुर्ग पेंशनधारकों को दिसंबर 2024 तक की पेंशन राशि के रूप में 3368.89 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 34 लाख लाभार्थी हैं, जिनमें बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवाएं, बेसहारा महिलाएं और आश्रित बच्चे शामिल हैं।  कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य में कुल 22.68 लाख बुजुर्ग लाभार्थी हैं, जिन्हें दिसंबर 2024 तक 3368.89 करोड़ रुपये की पेंशन राशि वितरित की जा चुकी है।

    बुढ़ापा पेंशन के लिए 4000 करोड़ रुपये का प्रविधान 

    राज्य सरकार ने विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए कुल 5924.50 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है, जिसमें से चालू वित्तीय वर्ष के दौरान बुढ़ापा पेंशन के लिए 4000 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।

    मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुष और 58 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाएं, जिनकी वार्षिक आय 60 हजार रुपये से अधिक न हो, इस योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं। वित्तीय सहायता की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाती है।

    88 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हुआ निवेश

    बता दें कि मार्च 2022 से अब तक पंजाब में 88,014 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। बहुत से बड़े उद्योग राज्य में अपनी इकाइयां स्थापित कर रहें हैं और कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उद्योगपति यहां निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं। यह जानकारी उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंध ने दी है।

    उन्होंने बताया कि 2022 से अब तक 5,574 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 88,014 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे करीब 4,01,217 लोगों को रोजगार मिलेगा। सौंध ने अन्य उद्योगपतियों को भी पंजाब में निवेश करने का न्योता दिया।

    उन्होंने कहा कि पंजाब की उद्योग समर्थित नीतियों से बड़े-बड़े औद्योगिक घराने पंजाब में अपनी इकाइयां स्थापित करने में रुचि दिखा रहे हैं।

    उद्योग और पूंजी प्रोत्साहन मंत्री ने बताया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान प्राप्त हुए कुछ प्रमुख प्रोजेक्टों में से टाटा स्टील लिमिटेड ने (2,600 करोड़ रुपये), सनाथन पोलीकोट प्राइवेट लिमिटेड (1,600 करोड़ रुपये), अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (1,400 करोड़ रुपये), रुचिरा पेपरज लिमिटेड (1,137 करोड़ रुपये), टोपन स्पैशलिटी फिल्म्स लिमिटेड (787 करोड़ रुपये), नैसले इंडिया लिमिटेड (583 करोड़ रुपये), हैपी फार्जिंग लिमिटेड (438 करोड़ रुपये), फरूडेनबर्ग ग्रुप (339 करोड़ रुपये), ओएकेमेटकोरप लिमटिड ( 309 करोड़ रुपये) और कारगिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने (160 करोड़ रुपये) का निवेश किया है।

    यह भी पढ़ें- Ludhiana News: पुलिस अधिकारी को युवक का लगा हाथ, जड़ दिए थप्पड़; मंदिर कमेटी के लोगों ने दिया धरना