Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh News: 'मेरे शब्द आम लोगों को परेशान करने वालों के लिए केवल एक चेतावनी थे', विधानसभा स्पीकर ने दी सफाई

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 10:25 PM (IST)

    राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुए पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने आज कहा कि उन्होंने सख़्त शब्दों का प्रयोग हर किसी के लिए नहीं बल्कि लोगों को परेशान करने वालों के लिए किया है। इस बयान पर उन्होंने अब सफाई पेश करते हुए कहा कि एक सभ्य समाज में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं दी जा सकती है।

    Hero Image
    विधानसभा स्पीकर ने आम लोगों को लेकर दिए गए बयान पर दी सफाई

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। समाज के हर वर्ग के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुए पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Speaker of Punjab Legislative Assembly Kultar Singh Sandhwan) ने आज कहा कि उन्होंने सख़्त शब्दों का प्रयोग हर किसी के लिए नहीं, बल्कि लोगों को परेशान करने वालों के लिए किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम लोगों के हितों की रक्षा के सिवा और कोई भी उद्देश्य नहीं था- स्पीकर

    आज यहाँ जारी बयान में स्पीकर ने कहा कि एक सभ्य समाज में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं दी जा सकती। कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वालों को केवल चेतावनी दी थी कि उनके खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि उनकी चेतावनी का आम लोगों के हितों की रक्षा के सिवा और कोई भी उद्देश्य नहीं था।

    स्पीकर ने कहा कि कुछ स्वार्थी लोग उनके बयानों को गलत ढंग से पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह चेतावनी केवल लोगों को बेवजह परेशान करने वालों के लिए थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने इन सख़्त शब्दों का प्रयोग लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए किया है और यदि इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुँची है तो वह इस लिए माफी चाहते हैं।

    ये भी पढ़ें- विदेश भेजने के नाम पर लिए दो लाख, फिर फर्जी बैंक खाता खोलकर 1.78 करोड़ की ट्रांजेक्शन की

    comedy show banner
    comedy show banner