Chandigarh News: 'मेरे शब्द आम लोगों को परेशान करने वालों के लिए केवल एक चेतावनी थे', विधानसभा स्पीकर ने दी सफाई
राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुए पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने आज कहा कि उन्होंने सख़्त शब्दों का प्रयोग हर किसी के लिए नहीं बल्कि लोगों को परेशान करने वालों के लिए किया है। इस बयान पर उन्होंने अब सफाई पेश करते हुए कहा कि एक सभ्य समाज में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं दी जा सकती है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। समाज के हर वर्ग के हितों की रक्षा के लिए राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुए पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Speaker of Punjab Legislative Assembly Kultar Singh Sandhwan) ने आज कहा कि उन्होंने सख़्त शब्दों का प्रयोग हर किसी के लिए नहीं, बल्कि लोगों को परेशान करने वालों के लिए किया है।
आम लोगों के हितों की रक्षा के सिवा और कोई भी उद्देश्य नहीं था- स्पीकर
आज यहाँ जारी बयान में स्पीकर ने कहा कि एक सभ्य समाज में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं दी जा सकती। कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वालों को केवल चेतावनी दी थी कि उनके खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि उनकी चेतावनी का आम लोगों के हितों की रक्षा के सिवा और कोई भी उद्देश्य नहीं था।
स्पीकर ने कहा कि कुछ स्वार्थी लोग उनके बयानों को गलत ढंग से पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह चेतावनी केवल लोगों को बेवजह परेशान करने वालों के लिए थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने इन सख़्त शब्दों का प्रयोग लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए किया है और यदि इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुँची है तो वह इस लिए माफी चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।