Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: विदेश भेजने के नाम पर लिए दो लाख, फिर फर्जी बैंक खाता खोलकर 1.78 करोड़ की ट्रांजेक्शन की

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 07:37 PM (IST)

    सारंगपुर के रहने वाले सुखबीर सिंह ने सेक्टर-34 थाना पुलिस को करोड़ों रुपये के हेरफेर और धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि उसने सेक्टर-34 ए स्थित एससीओ-364 365 366 स्थित कैबिन नंबर-408 में ईगल-1 एडवाइजर कंसल्टेंट को उन्हें विदेश भेजने के लिए दो लाख दो हजार रुपये दिए थे। बाद में फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाकर करोड़ो रुपये क ट्रांसेक्शन की गई।

    Hero Image
    विदेश भेजने के फर्जी बैंक खाता खोलकर की 1.78 करोड़ रुपये की ट्रांजेक्शन

    विशाल पाठक , चंडीगढ़। सारंगपुर के रहने वाले सुखबीर सिंह ने सेक्टर-34 थाना पुलिस को करोड़ों रुपये के हेरफेर और धोखाधड़ी (Fraud Of Crore Rs) की शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुखबीर सिंह ने बताया कि उसने सेक्टर-34 ए स्थित एससीओ-364, 365, 366 स्थित कैबिन नंबर-408 में ईगल-1 एडवाइजर कंसल्टेंट को उन्हें विदेश भेजने के लिए दो लाख दो हजार रुपये दिए थे। सुखबीर सिंह ने यह शिकायत कंपनी के संचालकों में गुरिंदर सिंह, अशीष बतरा और अन्य के खिलाफ दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है मामला 

    पुलिस को दी शिकायत में सुखबीर सिंह ने बताया कि ईगल-1 एडवाइजर कंसल्टेंट कंपनी के संचालकों ने विदेश भेजने के नाम पर पैसों के साथ जो दस्तावेज लिए थे। आरोपित गुरिंदर सिंह, अशीष बतरा व अन्य ने इन दस्तावेजा का गलत इस्तेमाल करते हुए इंडसइंड बैंक में उनके नाम पर जाली हस्ताक्षर कर बैंक खाता खोला।

    इसके बाद इस बैंक खाते से आरोपितों ने एक करोड़ 78 लाख, 82 हजार 628 रुपये की ट्रांजेक्शन की है। यह ट्रांजेक्शन 12 दिसंबर 2022 तक की गई थी। पुलिस ने सुखबीर सिंह की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा-409, 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    ये भी पढ़ें- फिरोजपुर में बड़ा हादसा! मेले में झूले की रस्‍सी टूटने से नीचे गिरे बच्‍चे, तीन की मौत; एक घायल

    मैसर्स यूरोकैन ग्लोबल स्टडी एबरोड सर्विस के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

    हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र के गांव बबैन के रहने वाले अमित ने भी सेक्टर-3 थाना पुलिस को विदेश भेजे जाने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में अमित ने बताया सेक्टर-8 सी के एससीओ नंबर-53 के दूसरे तल पर स्थित मैसर्स यूरोकैन ग्लोबल स्टडी एबरोड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक अमनदीप सिंह और अन्य ने उससे विदेश भेजने के नाम पर 7.42 लाख रुपये लिए हैं।

    पैसे लेने के बावजूद आरोपितों ने अब तक विदेश भेजने को लेकर कोई दस्तावेज या पैसे नहीं लौटाए हैं। इस पर पुलिस ने मैसर्स यूरोकैन के खिलाफ आईपीसी की धारा-406, 420 और 120बी के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    स्टडी विजा के नाम पर छह लाख की धोखाधड़ी

    पंजाब के जिला फिरोजपुर के गांव कोहर सिंह वाला के रहने वाले दलबीर सिंह ने सेक्टर-17 थाना पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में दलबीर सिंह ने बताया सेक्टर-17 एससीओ नंबर-69 के तीसरे तल पर स्थित बीबी काउंसिल के संचालक मनप्रीत सिंह बराड़, रविंदर सिंह और अन्य ने उनके बेटे को स्टडी विजा पर विदेश भेजने के लिए छह लाख रुपये लिए थे।

    लेकिन अब तक उनके बेटे का स्टडी विजा नहीं दिया गया। यहां तक की जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपित कंपनी के संचालकों ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने दलबीर सिंह की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की धारा-406, 420 और 120 बी के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    ये भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी ने जारी की नए ब्लॉक अध्यक्षों की सूची, जानिए किसे मिला कौन सा क्षेत्र

    comedy show banner
    comedy show banner