Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब विधानसभा में डॉ. मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की उठी मांग, इन हस्तियों को भी दी गई श्रद्धांजलि

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 11:57 AM (IST)

    पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) का दो दिवसीय सत्र शुरू होते ही स्थगित हो गया। विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह सहित कई दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने डॉ. मनमोहन सिंह के लिए भारत रत्न की मांग उठाई। बता दें कि सत्र शुरू होने से पहले बाजवा ने आप विधायको को अपने संपर्क में होने का दावा किया था।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता बाजवा ने मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग की (File Photo)

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का सत्र (Punjab Assembly Session) सोमवार से शुरू हो गया है। हालांकि विधानसभा का सत्र 12:30 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा शुरू होने के बाद सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) सहित कई दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी, पूर्व राज्य सभा सदस्य धर्मपाल सभरवाल,पूर्व मंत्री अजायब सिंह मुखमैलपुर,पूर्व राज्यसभा सदस्य हरविंदर सिंह हंसपाल,पूर्व विधायक जोगिंद्र पाल जैन,पूर्व विधायक सुखविंदर सिंह और भाग सिंह शामिल हैं।

    इसके अलावा करनैल सिंह , किक्कर सिंह, केहर सिंह स्वतंत्रता सेनानी को भी श्रद्धांजलि दी गई। चित्रकार जरनैल सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई।

    डॉ मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की उठी मांग

    विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने डॉक्टर मनमोहन सिंह के लिए भारत रत्न की मांग उठाते हुए कहा कि सदन को इसके लिए एक प्रस्ताव लाना चाहिए।

    इस पर स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने का समारोह समाप्त होने के बाद अगले कामकाज में इसे लाने के बारे में बात कर लीजिएगा।

    प्रताप सिंह बाजवा ने यह भी मांग रखी की नेताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए स्पीकर के बाद सदन के नेता और विपक्ष के नेता को भी श्रद्धांजलि देने का मौका दिया जाए।

    श्रदांजलि देने के लिए ये है परंपरा

    गौरतलब है कि पहले इसी तरह की व्यवस्था थी लेकिन कुछ साल पहले इस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया था और केवल स्पीकर ही दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देकर समारोह को समाप्त कर देते थे।

    सदन को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया जाता था लेकिन आज एक बार फिर से विपक्ष के नेता ने श्रद्धांजलि देने के मामले में सदन के नेता और विपक्ष के नेता को भी मौका देने की मांग उठाई। स्पीकर ने कहा कि इस पर विचार कर लिया जाएगा।

    आम आदमी पार्टी के 32 विधायक संपर्क में- बाजवा

    विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने सत्र शुरू होने से पहले ही मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के 32 विधायक उनके संपर्क में है। हालांकि उनका इरादा सरकार को तोड़ने का नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार लगातार झूठ बोलकर पहले ही पंजाब के लोगों की नजरों से गिर चुकी है।

    यह भी पढ़ें- 'AAP के 32 विधायक संपर्क में', कांग्रेस नेता बाजवा का बड़ा दावा; कहा- नजरों से गिर चुकी है सरकार

    यह भी पढ़ें- भूपेश बघेल के कमान संभालने से पहले ही पंजाब कांग्रेस में शुरु हुई लॉबिंग, सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कर दी ये मांग