'AAP के 32 विधायक संपर्क में', कांग्रेस नेता बाजवा का बड़ा दावा; कहा- नजरों से गिर चुकी है सरकार
AAP vs Congress in Punjab पंजाब विधानसभा का सत्र (Punjab Assembly Session) शुरू होने से पहले ही कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने मान सरकार पर जमकर हमला बोला। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर मुद्दों से भागने का आरोप लगाया है।

इंदरप्रीत सिंह, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का सत्र (Punjab Assembly Session) अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है । विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने सत्र शुरू होने से पहले ही मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के 32 विधायक उनके संपर्क में है।
हालांकि उनका इरादा सरकार को तोड़ने का नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार लगातार झूठ बोलकर पहले ही पंजाब के लोगों की नजरों से गिर चुकी है।
बाजवा ने सरकार पर बोला चीखा हमला
विधानसभा का सत्र दिसंबर में ना बुलाए जाने को लेकर भी बाजवा ने सत्तारूढ़ पार्टी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि अब जबकि बजट सेशन बुलाना चाहिए था सरकार आज के सेशन को बुलाकर मात्र औपचारिकता निभा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी फ्रंटो पर सरकार फेल हो चुकी है। राज्य की अमन कानून की व्यवस्था तो पहले से ही चरमराई हुई थी अब वित्तीय व्यवस्था भी और चरमरा गई है।
बीजेपी ने मुद्दों से भागने का लगाया आरोप
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधान अश्विनी शर्मा ने भी सरकार पर मुद्दों से भागने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान जब आम आदमी पार्टी सत्ता में थी तो विधानसभा के सेशन को लंबा चलने की मांग करती रही थी लेकिन अब जब यह खुद सत्ता में है तो विधानसभा सत्र बुलाने से डरते हैं । लोगों के मुद्दों पर सार्थक बहस करने से सरकार बचती आ रही है।
अश्विनी शर्मा ने भी आज के सत्र को मात्र अनौपचारिकता ही बताया। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार से ₹2500 महिलाओं को देने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों से पंजाब की महिलाओं को ₹1000 देने की बात यह नहीं करते।
उन्होंने कहा कि क्या आम आदमी पार्टी पंजाब में 3 सालों का बकाया महिलाओं को अदा करेगी । उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपने हर वादे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई का काम शुरू हो चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।