Punjab Budget Session: कांग्रेस विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट, स्पीकर पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को सदन से वॉकआउट कर दिया। दरअसल सुखपाल सिंह खैरा को शून्य काल में बोलने का समय नहीं दिया गया जिसके कारण यह हुआ। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी स्पीकर से खैरा को समय देने का आग्रह किया लेकिन स्पीकर ने इनकार कर दिया। कांग्रेस ने स्पीकर पर विपक्ष के विधायकों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

इंद्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। Punjab Assembly Budget Session: पंजाब विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सोमवार को सदन में शून्य काल के दौरान बोलने की इजाजत न देने के कारण कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया है। कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा शून्य काल में बोलना चाहते थे लेकिन स्पीकर उन्हें टाइम नहीं दे रहे थे इस कारण दो बार दोनों में तू तू त मैं मैं भी हुई।
विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी दो बार स्पीकर को सुखपाल खैरा को समय देने के लिए आग्रह किया लेकिन स्पीकर ने कहा कि चेयर को डिक्टेट नहीं किया जा सकता।
नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के विधायकों ने किया वॉकआउट
कांग्रेस के विधायक प्रगट सिंह भी अपने साथी विधायक सुखपाल सिंह खैरा के समर्थन में आए। कांग्रेस के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर गए। हालांकि इस मौके पर सुखपाल सिंह खैरा के राजनीतिक प्रतिद्वंदी राणा गुरजीत सदन से बाहर जाने में हिचकिचा रहे थे। दोनों नेताओं में बिल्कुल भी नहीं बनती।
स्पीकर पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
सदन से वॉक आउट करने के बाद कांग्रेस ने बाहर आकर स्पीकर पर विपक्ष के विधायकों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। सुखपाल खैरा ने कहा कि बीते दिनों प्रगट सिंह के साथ ऐसा किया गया आज उन्हें बोलने का समय नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि स्पीकर विधानसभा का कस्टोडियन है न कि डिक्टेटर। हर विधायक को अपनी बात रखने का पूरा हक है।
प्रगट सिंह ने सरकार पर बोला हमला
प्रगट सिंह ने कहा कि शुक्रवार को उन्होंने सदन में जो भी कहा वह खुद स्पीकर की ओर से वीडियो जारी करके कहा गया है। लेकिन मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। मुझे अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि स्पीकर सहित सभी मंत्री जो दिल्ली से बयान लिखकर आए हैं उन्हें पढ़ देते हैं। यह भी ध्यान नहीं रखते कि वह पंजाब की कितनी बदनामी कर रहे हैं।
राज्यपाल के अभिभाषण में काली पट्टियां बांधकर आए कांग्रेस विधायक
शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसान मोर्चा को जबरन उठाए जाने के मुद्दों को लेकर शुक्रवार को भी कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया था। बजट सत्र (Punjab Budget Session 2025) के पहले दिन सिर्फ राज्यपाल का अभिभाषण रखा गया था।
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस के विधायक अपनी बाजुओं पर काली पट्टियां बांधकर आए थे। ऐसे में जब राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया अपना अभिभाषण पढ़ रहे थे, तो विपक्ष के नेता ने उन्हें टोका और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वह किसानों और जवानों के पक्ष में नारे लगा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।