दुष्कर्म के आरोप में पकड़े बंदी ने दी जान, मोहाली के सोहाना थाने की सुरक्षा पर उठे सवाल
मोहाली के सोहाना थाने में दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार शिव लाल चौधरी ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली। युवक नेपाल का रहने वाला था और 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।

जागरण संवाददाता, मोहाली। सोहाना थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार नेपाल निवासी शिव लाल चौधरी ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसे सोमवार को ही गिरफ्तार किया था और वह सोहाना थाने में बंद था। सुबह वह एक कोठरी में मृत पाया गया।
इस घटना ने पुलिस हिरासत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमनदीप ने मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज करा दिया है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गली में खेल रही बच्ची को को जबरन कमरे में ले गया
पीड़िता के परिवार ने शिकायत दी थी कि 8 अगस्त की रात उनकी बेटी अचानक रोने लगी। पूछने पर बच्ची ने बताया कि तीन दिन पहले जब वह गली में खेल रही थी, तब पड़ोसी शिव लाल उसे जबरन अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर शिव लाल चौधरी के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 65(2), 137(2) और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।