Lok Sabha Elections 2024: इस बार पंजाब में 13 सीट पर कितने करोड़ वोटर्स? क्या टूट जाएगा पुराना सारा रिकॉर्ड
Punjab Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव की तारीख सामने आ गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा करते हुए इसे लोकतंत्र का महापर्व बताया है। सही को चुनेंगे तो ही देश व क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास होगा। ऐसे में राज्य के सभी मतदाता यह संकल्प लें कि वे इस बार मतदान का रिकॉर्ड पार कर देंगे।

इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। Lok Sabha Election 2024: जी हां.... आइपीएल (इंडियन पालिटिकल लीग) यानी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मुकाबलों की तिथियों की घोषणा हो चुकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (ECI Rajiv Kumar) ने इसकी घोषणा करते हुए इसे लोकतंत्र का महापर्व बताया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि हर मतदाता घर से बाहर निकले और सही प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर पर चुने।
क्षेत्र का सर्वपक्षीय होगा विकास
सही को चुनेंगे तो ही देश व क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास होगा। ऐसे में राज्य के सभी मतदाता यह संकल्प लें कि वे इस बार मतदान का रिकॉर्ड पार कर देंगे। साथ ही, जो उम्मीदवार पसंद है, उसे जिताने यानी संसद में पहुंचाने का समय आ गया है।
पंजाब (Punjab News) में अगर 1989 के बाद से हुए आइपीएल मुकाबलों की बात करें तो वर्ष 2014 में ही अब तक का रिकार्ड बना है। इस चुनाव में लोग खुलकर बाहर आए और 70.63 प्रतिशत मतदान किया। हालांकि, वर्ष 2019 के मुकाबलों में पंजाब के लोग चूक गए और रन (मतदान) करीब पांच प्रतिशत कम बने। सिर्फ 65.94 प्रतिशत ही मतदान हुआ।
पिछली बार का टूटेगा रिकॉर्ड
ऐसे में चुनाव आयोग के अलावा मतदाताओं पर भी जिम्मेवारी बढ़ जाती है कि वे 2014 के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए इस बार पूरा जोर लगा दें। कहीं ऐसा न हो कि मतदान न करने वाले बाद में बंद कमरों में बैठकर यह विचार करते रहें कि जो जीता है, वह काम का नहीं या भ्रष्टाचारी है या फिर उस पर कोई लांछन लगाएं। ऐसे में सही को चुनने का समय आ गया है। हालांकि जहां विधानसभा में हर बार संसदीय चुनाव से कहीं अधिक मतदान होता है, वहीं संसदीय चुनाव में लोगों की दिलचस्पी काफी कम रहती है लेकिन अब यह आंकड़ा रिकॉर्ड की तरफ लेकर जाने का समय है।
अगर 1989 के मुकाबलों को देखा जाए तो 62.67 प्रतिशत ही मतदान हुआ। 1991 और 1996 में यह दर 62.25 प्रतिशत ही रही। चूंकि, लगातार दो वर्ष जल्दी-जल्दी चुनाव हुए, इसलिए मतदान दर 1998 में 60.07 प्रतिशत और 1999 में 56.11 प्रतिशत ही रही। 2004 में हुए चुनाव में 61.59 प्रतिशत मतदान हुआ था।
शाइनिंग इंडिया की धूम
इन दिनों शाइनिंग इंडिया की धूम थी। माना जा रहा था राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन फिर से ट्राफी जीत लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बागडोर कांग्रेस नीत यूपीए गठबंधन के नेता डा. मनमोहन सिंह के हाथ में आ गई। 2009 में 69.58 प्रतिशत मतदान हुआ था और बागडोर कांग्रेस नीत यूपीए गठबंधन के हाथ में ही रही।
यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala के घर गूंजी किलकारी, मां ने बेटे को दिया जन्म; पहली तस्वीर आई सामने
2014 में 70.63 प्रतिशत चुनाव हुआ। बागडोर एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के हाथ आ गई। 2019 में मतदान 65.94 प्रतिशत ही रहा। बागडोर एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेतृत्व में नरेन्द्र मोदी के हाथ में ही आ गई।
लोकसभा चुनाव में 13 सीटों पर इतने लोग देंगे योगदान
गुरदासपुर (Gurdaspur)
कुल मतदाता: 15,95,300
पुरुष मतदाता: 8,44,299
महिला मतदाता: 7,50,965
अमृतसर (Amritsar)
कुल मतदाता: 15,93,846
पुरुष मतदाता: 8,36,966
महिला मतदाता: 7,56,820
खडूर साहिब (Khadur Sahib)
कुल मतदाता: 16,55,468
पुरुष मतदाता: 8,70,337
महिला मतदाता: 7,85,067
जालंधर (आरक्षित) (Jalandhar)
कुल मतदाता: 16,41,872
पुरुष मतदाता: 8,54,048
महिला मतदाता: 7,87,781
होशियारपुर (आरक्षित) (Hoshiarpur)
कुल मतदाता: 15,93,018
पुरुष मतदाता: 8,26,679
महिला मतदाता: 7,66,296
आनंदपुर साहिब (Anandpur Sahib)
कुल मतदाता: 17,11,255
पुरुष मतदाता: 8,93,567
महिला मतदाता: 8,17,627
लुधियाना (Ludhiana)
कुल मतदाता: 17,28,619
पुरुष मतदाता: 9,22,005
महिला मतदाता: 8,06,484
फतेहगढ़ (आरक्षित) (Fatehgarh Sahib)
कुल मतदाता: 15,39,155
पुरुष मतदाता: 8,16,775
महिला मतदाता: 7,22,353
फरीदकोट (आरक्षित) (Faridkot)
कुल मतदाता: 15,78,937
पुरुष मतदाता: 8,34,493
महिला मतदाता: 7,44,363
फिरोजपुर (Firozpur)
कुल मतदाता: 16,57,131
पुरुष मतदाता: 8,73,684
महिला मतदाता: 7,83,402
बठिंडा (Bathinda)
कुल मतदाता: 16,38,881
पुरुष मतदाता: 8,63,989
महिला मतदाता: 7,74,860
संगरूर (Sangroor)
कुल मतदाता: 15,50,017
पुरुष मतदाता: 8,20,879
महिला मतदाता: 7,29,092
पटियाला (Patiala)
कुल मतदाता: 17,87,747
पुरुष मतदाता: 9,35,238
महिला मतदाता: 8,52,433
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।