Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप की तैयारियां तेज, जानें कब तक करना हाेगा आवेदन

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jan 2021 05:03 PM (IST)

    Roller Skating Championship सेक्टर-10 स्केटिंग रिंक के बेस को लेकर पहले काफी बवाल खड़ा हुआ था। तकनीकी कारण से रिंक बैंड थी जिस वजह से वहां पर टूर्नामे ...और पढ़ें

    Hero Image
    चंडीगढ़ स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2020-21 की जल्द हाेगी शुरुआत। (फाइल फाेटाे)

    चंडीगढ़, जेएनएन। Roller Skating Championship अगर आप रोलर स्केटिंग खिलाड़ी है तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। चंडीगढ़ स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2020-21 की शुरुआत होने जा रही है। यह चैंपियनशिप पांच से सात फरवरी को आयोजित हो रही है। उसके अलावा आठ से 10 फरवरी तक 59वें नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप भी शुरू हो रही है। इस प्रतियोिगता के लिए चंडीगढ़ टीम का सिलेक्शन ट्रायल बेसिस पर होगा। उससे पहले चंडीगढ़ स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप सेक्टर-10 स्थित गवर्नमेंट स्केटिंग रिंक में खेली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सही समय पर टूर्नामेंट के सभी सत्र आयोजित होंगे। सेक्टर-10 स्केटिंग रिंक के बेस को लेकर पहले काफी बवाल खड़ा हुआ था। तकनीकी कारण से रिंक बैंड थी, जिस वजह से वहां पर टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पा रहा था।टूर्नामेंट को लेकर सभी तैयारियां हो रही है, वहीं टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों को भी तैयारियों के लिए समय मिल गया है।

    यह भी पढ़ें-Ayodhya Ram Mandir Donation: राम मंदिर धन संग्रह के लिए भक्ताें में उत्साह, लुधियाना में स्कूटर रैली निकाली

    31 जनवरी से दो फरवरी तक खिलाड़ी अपने आवेदन जमा करवाएं

    इसके साथ ही आठ से 10 फरवरी तक शुरू होने वाली 59वें नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए 31 जनवरी से दो फरवरी तक खिलाड़ी अपने आवेदन जमा करवा सकता है।उसके अलावा खिलाड़ी दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आवेदन कर सकते है।इस समय में जो खिलाड़ी आवेदन करेगा सिर्फ उसी का आवेदन योग्य माना जाएगा।अगर कोई खिलाड़ी दो फरवरी के बाद 59वें नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए आवेदन करता है तो फिर उसे लेट फीस चार्ज होगी।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें