Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रसूखदार को बचाने के लिए पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 07 Sep 2018 11:01 AM (IST)

    कार चालक रसूखदार होने के चलते पुलिस ने मामला बाइनेम दर्ज करने की जगह अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर दिया ताकि कार चालक को मामले में बचाया जा सके।

    Hero Image
    रसूखदार को बचाने के लिए पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज

    जागरण संवाददाता, मोहाली : सड़क हादसे में घायल होने के बाद जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए एक व्यक्ति ने वीरवार को इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हैरानी की बात तो यह है कि फेज-1 थाना पुलिस ने इस मामले में 2 महीने 15 दिन बाद मामला तो दर्ज किया, परंतु वह भी अज्ञात कार चालक के खिलाफ। जबकि असलियत यह है कि एक्सीडेंट करने वाले कार चालक व उसका एड्रेस पुलिस अच्छी तरह जानती है। कार चालक रसूखदार होने के चलते पुलिस ने मामला बाइनेम दर्ज करने की जगह अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर दिया ताकि कार चालक को मामले में बचाया जा सके। दूसरी तरफ मृतक गुरदर्शन सिंह (49) निवासी फेज-4 के एनआरआइ पिता दयाल सिंह ने इस मामले संबंधी एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने सेक्टर-70 निवासी कार चालक हरकीत सिंह व फेज-5 निवासी उसके साथी प्रीत इंद्र सिंह को नामजद किया है। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फेज-1 थाना पुलिस कार चालक हरकीत सिंह को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है, जबकि एक्सीडेंट के दौरान उनके बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार उसके दोस्त निरंजन सिंह को उक्त दोनों व्यक्ति चीमा अस्पताल छोड़कर गए थे। दयाल सिंह ने कहा कि वह पुलिस को कार चालक का नाम पता सब कुछ दे चुके थे। फिर भी पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। ये था मामला

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 जून 2018 को गुरदर्शन सिंह अपने साथी निरंजन सिंह के साथ बाइक पर फेज-3बी2 की मार्केट गया था। बाइक निरंजन सिंह चला रहा था। जब दोनों व्यक्ति 3/5 की लाइटों पर पहुंचे तो पीछे से आ रही सोडान गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। गाड़ी सेक्टर-70 निवासी हरकीत सिंह चला रहा था। कार में उसका दोस्त प्रीत इंद्र सिंह भी उसके साथ था। इस हादसे में गुरदर्शन सिंह के सिर पर गहरी चोट लगी थी, जबकि निरंजन सिंह को मामूली चोटें आई थीं। हादसे के बाद उक्त दोनों कार चालक घायल गुरदर्शन सिंह को चीमा अस्पताल में छोड़ गए थे। दो महीने से गुरदर्शन वेंटीलेटर पर था। जिसने वीरवार 11 बजे दम तोड़ दिया। --

    हा, मामले की जाच मैं ही कर रहा हूं। पहले मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया था, मामले में कार चालक का नाम दर्ज कर लिया जाएगा।

    राजकुमार, जाच अधिकारी फेज-1 थाना।