Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा- PM मोदी बताएं कितने किसानों का कर्ज माफ किया

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 20 Dec 2020 10:36 AM (IST)

    Punjab Politics पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ ने किसान आंदोलन को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला किया है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि उन्‍होंने कितने किसानों का कर्ज माफ किया है।

    Hero Image
    पंजाब कांग्रेस की अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ और पीएम नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

    चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला किया है। जाखड़ ने कहा कि  लोगों का सरकार से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी बताएं कि कितने किसानों के कर्ज माफ किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पत्रकारों से बातचीत में जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों के दो वीडियो दिखाते हुए किसान कर्जामाफी को लेकर सवाल उठाए। उन्‍होंने कहा, नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्रधानमंत्री बनते ही वह सबसे पहला फैसला किसानों का कर्ज माफ करने के बारे में लेंगे और इस काम की खुद अगुवाई भी करेंगे। ऐसे में अब प्रधानमंत्री बताएं कि उनकी सरकार ने कितने किसानों के कर्ज माफ किए हैं।

    जाखड़ ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान 14 साल पहले डा. मनमोहन सिंह ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। 2017 में सत्ता में आते ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी पांच लाख किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया और इस पर पांच हजार करोड़ रुपये खर्च आया। जाखड़ ने पूछा कि आज साढ़े छह साल हो गए हैं, क्या प्रधानमंत्री के पास इसका जवाब है कि उन्होंने कितने किसानों का कर्ज माफ किया।

    कांग्रेस पर किसानों को गुमराह करने के लगाए आरोपों को खारिज करते हुए जाखड़ ने कहा कि किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एमएसपी कोई समस्या नहीं है लेकिन किसान जानते हैँ मंडियों का निजीकरण होने से सरकार फसल खरीदने से भागेगी।

    जाखड़ ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि यदि वह किसानों से गलती के लिए माफी नहीं मांग सकते तो आज हिंद की चादर कहे जाने वाले श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी पर्व पर गुरुद्वारा शीशगंज में जाकर ही माफी मांग लें।

    कृषि कानूनों का चार माह समर्थन करता रहा शिअद

    जाखड़ ने कहा कि उन्होंने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ जून में ही आवाज उठा दी थी, लेकिन अकाली दल चार महीने तक इसका समर्थन करता रहा लेकिन जब किसानों का दबाव बढ़ा तो पार्टी ने यू टर्न ले लिया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों भी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: पंजाब में भाजपा की अग्निपरीक्षा, खास रणनीति से चुनौतियों से निपटने की तैयारी में जुटी पार्टी

     

    यह भी पढ़ें: Farmers Protest के बीच हरियाणा-पंजाब की नई सियासत, जल विवाद पर खास रणनीति

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें