Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Punjab Visit: पंजाब में PM की रैली को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, गुजरात सहित इन राज्‍यों की पुलिस ने संभाला मोर्चा

    Updated: Mon, 20 May 2024 10:30 PM (IST)

    PM Modi Punjab Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस बार गुजरात सहित कई जिलों की पुलिस को पीएम की सुरक्षा का जिम्‍मा सौंपा है। राज्य में अब तक बीएसएफ सीआरपीएफ आइटीबीपी व अन्य राज्यों की पुलिस पहुंच गई है। एनएसजी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है। राज्य में चुनाव के चलते 252 कंपिनयों की तैनाती की जानी।

    Hero Image
    पंजाब में PM की रैली को लेकर सुरक्षा चाक चौंद (फाइल फोटो)

    रोहित कुमार, चंडीगढ़। PM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली का विरोध करने के लिए किसानों की ओर से योजनाएं तैयार करनी शुरू कर दी गई है। उधर इस बार प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ने हो इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। सुरक्षा एजेंसियां इस बार किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाह रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2022 में सुरक्षा में हुई थी चूक

    बता दें 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान जब प्रधानमंत्री फिरोजपुर में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे तो किसानों की ओर से प्रधानमंत्री का काफिला रोक लिया गया था। जिस के बाद इस मामले की जांच अभी भी जारी है। अब तक जो जांच की गई उस में पंजाब के आइएएस और आइपीएस अधिकारियों को दोषी भी पाया गया है। ऐसे में अब कोई भी अधिकारी जोखिम लेने को तैयार नहीं है।

    इन राज्‍यों की पुलिस ने भी संभाली सुरक्षा की कमान

    वहीं जांलधर, पटियाला, गुरदासपुर में होने वाली रैलियों की सुरक्षा की कमान पंजाब पुलिस के अलावा, गुजरात, राजस्थान व अन्य राज्यों की पुलिस ने संभाल ली है। राज्य में अब तक बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी व अन्य राज्यों की पुलिस पहुंच गई है।

    यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: किसानों का शंभू रेलवे ट्रैक पर धरना खत्‍म, बॉर्डर पर जारी रहेगा आंदोलन; बोले- PM की रैली का करेंगे विरोध

    एनएसजी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है। राज्य में चुनाव के चलते 252 कंपिनयों की तैनाती की जानी। जिन में से 50 से ज्यादा कंपनियां पंजाब पहुंच गई है।

    अंतिम चरण में राज्‍य में होगा चुनाव

    राज्य में चुनाव अंतिम चरण में होना है। ऐसे में जिन जिन राज्यों में चुनाव संपन्न हो रहा है वहां से केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां पंजाब आ रही है। वहीं पंजाब पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक राज्य के 200 से अधिक एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर करीब 60 स्थायी, करीब 150 अस्थायी और आधुनिक यंत्रों वाले 10 से अधिक हाईटेक नाके लगाए गए हैं। सरहदी जिलों के एसएसपी को अंतरराज्यीय नाके लगा कर सीमाओं को सील करने के लिए कहा गया है।

    यह भी पढ़ें: Yogi Chandigarh Visit: 'AAP और कांग्रेस का गठबंधन जनकल्याण के लिए नहीं बल्कि...', चंडीगढ़ में बोले UP सीएम

    राज्‍यों की सीमाओं को पूरी तरह से कर दिया गया सील

    किसी भी व्यक्ति को भी उनकी और उनके वाहनों की चेकिंग और जांच किए बिना राज्य में प्रवेश व बाहर न जाने देने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इंटर स्टेट नाकों के अलावा, पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। पुलिस की ओर से विशेष नाके लगाए जा रहे है। किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने नहीं दी जाएगी। ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री आगामी 23 और 24 को पंजाब में रैलियों को संबोधित करेंगे।

    comedy show banner