Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab News: मनमोहन सिंह पर PM की टिप्पणी से कांग्रेस में मचा घमासान, राजा वडिंग बोले- घबराए हुए हैं पीएम मोदी...

    By Agency Edited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 22 Apr 2024 04:52 PM (IST)

    Punjab News पीएम मोदी की मनमोहन सिंह पर टिप्पणी से कांग्रेस में घमासान मच गया। पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने इस पर अपनी प्रक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि देश के पीएम कुछ भी कह सकते हैं। प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करते हुए वडिंग ने कहा कि वह कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल तक शासन किया। क्‍या कोई कह सकता है कि अन्‍याय हुआ था?

    Hero Image
    मनमोहन सिंह पर PM की टिप्पणी से कांग्रेस में मचा घमासान (फाइल फोटो)

    पीटीआई, चंडीगढ़। पूर्व पीएम मनमोहन पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्‍पणी पर पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने इस पर अपनी प्रक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि देश के पीएम कुछ भी कह सकते हैं। प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करते हुए वडिंग ने कहा कि वह कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल तक शासन किया। क्‍या कोई कह सकता है कि अन्‍याय हुआ था?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बराक ओबामा मनमोहन सिंह से सीखते थे: वडिंग

    वहीं वडिंग ने कहा कि बराक ओबामा मनमोहन सिंह से सीखते थे। मनमोहन सिंह का जीवन लोगों के सामने था। पीएम मोदी पर वार करते हुए उन्‍होंने कहा कि क्‍या ये अच्‍छा लगता है कोई पीएम पूर्व पीएम पर ऐसी टिप्पणी करे। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में जिस तरह से स्थिति बदली है उससे वह घबरा गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Punjab SAD Candidate List: अकाली दल ने पंजाब की पांच सीटों पर उतारे उम्‍मीदवार, बठिंडा से हरसिमरत कौर पर खेला दांव

    पीएम मोदी ने दिया था विवादित बयान

    बता दें पीएम मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती तो वह देश की संपत्ति लेकर मुसलमानों में बांट देती। इस पर कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं ने पीएम मोदी की आलोचना की।