आप विधायक एचएस फूलका ने छोड़ा नेता प्रतिपक्ष का पद
पंजाब के नेता प्रतिपक्ष एचएस फूलका ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फूलका आप के विधायक हैं। बार काउंसिल ने उनके पद पर सवाल उठाया था।
जेएनएन, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के विधायक एचएस फूलका ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी हाईकमान ने उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है।
फूलका ने नेता विपक्ष के लिए कंवर संधू, पूर्व प्रवक्ता सुखपाल सिंह खैहरा और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अरोड़ा का नाम प्रस्तावित किया है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील फूलका ने दो दिन पहले ट्वीट किया था कि वे नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन सिख दंगों के मामले में सिखों का केस वे सुप्रीम कोर्ट में लड़ते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि बार काउंसिल मेँ फूलका के नेता प्रतिपक्ष पद पर सवाल उठाते हुए शिकायत की गई थी कि वे लाभ के पद पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।