Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवन बंसल ने मुझे धोखा दिया : शशि शंकर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 05 Dec 2021 07:07 PM (IST)

    कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रहे शशि शंकर तिवारी ने नगर निगम चुनाव के लिए पत्नी को वार्ड नंबर नौ से टिकट न मिलने पर न केवल अपने पद से इस्तीफा दिया बल्कि अब सीनियर नेताओं के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया है।

    Hero Image
    पवन बंसल ने मुझे धोखा दिया : शशि शंकर

    जासं, चंडीगढ़ : कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रहे शशि शंकर तिवारी ने नगर निगम चुनाव के लिए पत्नी को वार्ड नंबर नौ से टिकट न मिलने पर न केवल अपने पद से इस्तीफा दिया, बल्कि अब सीनियर नेताओं के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने उन्हें धोखा देने का काम किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को प्रेसवार्ता में तिवारी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने उन्हें टिकट दिलाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन वह अपने वादे पर खारा नहीं उतरे। तिवारी ने पार्टी के सीनियर नेताओं पर यह भी आरोप लगाया कि यहां पर काम करने वाले लोगों की कोई अहमियत नहीं है। उन्होंने चंडीगढ़ अध्यक्ष सुभाष चावला पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी छवि शुरू से ही पूर्वाचल के लोगों को आगे बढ़ने न देने की रही है। जब देश में कोई भी कहीं से आकर चुनाव लड़ सकता है तो फिर चंडीगढ़ में ऐसा क्यों नहीं।

    तिवारी ने कहा कि वह साल 2009 में बंसल की वजह से बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए थे। तब से लेकर वहीं उनके नेता थे, लेकिन बंसल ने उनका साथ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हर विरोध प्रदर्शन में बंसल के लिए लाठियां खाई, एक कार्यकर्ता होने का हर फर्ज निभाया। वह कभी बंसल की वजह से कांग्रेस में आए थे और आज बंसल की वजह से ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ी।

    तिवारी ने कहा कि नेता और पार्टी पूर्वाचल के लोगों का सिर्फ प्रयोग करते हैं। यह प्रयोग हर चुनाव में किया जाता है। नेता आते हैं और भीड़ जुटाने के लिए पूर्वांचल के लोगों को सिर्फ इसलिए पूछते है क्योंकि उन्हें अपनी रैलियों में लोग जुटाने होते है। यहां चुनाव खत्म वहां पूर्वाचल के लोगों को दूध में से मक्खी की तरह निकाल के फेंक दिया जाता है।