Move to Jagran APP

पंजाब के जवाहरपुर में काेरोना मरीजों की संख्‍या 36 हुई, खरड़ में घरों में काम करने वाली मेड पॉजिटिव

पंजाब में काेरोना मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। राज्‍य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 182 हो गई है। मोहाली के जवाहरपुर में मरीजों की संख्‍या 36 पर पुहंंच गई है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 14 Apr 2020 08:00 AM (IST)Updated: Tue, 14 Apr 2020 01:27 PM (IST)
पंजाब के जवाहरपुर में काेरोना मरीजों की संख्‍या 36 हुई, खरड़ में घरों में काम करने वाली मेड पॉजिटिव
पंजाब के जवाहरपुर में काेरोना मरीजों की संख्‍या 36 हुई, खरड़ में घरों में काम करने वाली मेड पॉजिटिव

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। राज्य में मंगलवार को काेराेना के चार नए पॉजिटव मरीजों की पुष्टि हुई। तीन मामले मोहाली जिले और एक मामला गुरदासपुर जिले में सामने आया। कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्‍या 184 हो गई है। माेहाली जिले में कोरेना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 57 हो गई है। इनमें दो लोगों की मौत हो गई थी। पंजाब में अब तक 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

loksabha election banner

डेराबस्‍सी के जवाहरपुर गांव में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, गांव में कुल मरीजों की संख्‍या 36

राज्‍य में साेमवार को नौ नए केस सामने आए थे। इनमें सर्वाधिक छह पठानकोट, दो जालंधर व एक लुधियाना में पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई। लुधियाना में कोरोना पाॅजिटव पाए एक एसीपी (नार्थ) की हहत नाजुक बताई जा रही है। मंगलवार सुबह माेहाली के डेराबस्‍सी के जवाहरपुर गांव में दो और लोगों में कोरोना वायरस COVId-19 की पुष्टि हुई। इससे पहले 3000 हजार की आबादी वाले इस गांव में 36 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी और यह संख्‍या अब 36 हो गई है। इस गांव में काेरोना के मामले सामने आने के बाद इसे पूरी तरह सील कर दिया गया था।

खरड़ में लोगों के घरों में काम करने वाली मेड के कोराेना पॉजिटिव होने से हड़कंप

इसके अलावा मोहाली से सटे खरड़ में कोरोना की एक मरीज की मंगलवार को पुष्टि हुई। लोगों  के घरों में काम करने वाली एक मेड के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इससे लाेगों में हड़कंप मच गया। उधर गुरदासपुर जिले के काहनूवान क्षेत्र के गांव भैणी पसवाल में कोरोना का मरीज सामने आया। उसे अमृतसर के गुरु नानकरदेव अस्‍पताल रेफर किया गया है।

लुधियाना के एसीपी नार्थ की हालत गंभीर,15 पुलिसकर्मी भी होम क्‍वारंटाइन

लुधियाना में एसीपी नॉर्थ 52 वर्षीय अनिल कोहली भी कोरोना की चपेट में पाए गए थे। वह अस्पताल में भर्ती  हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सांस लेने में दिक्कत के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीन एसएचओ समेत 15 पुलिस मुलाजिमों को होम क्वारंटाइन किया गया है। 24 पुलिस मुलाजिमों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

पठानकोट में संक्रमित पाए गए छह लोगों में दो पुरुष व चार महिलाए हैं। वहीं, जालंधर में कांग्रेस नेता दीपक शर्मा के संपर्क में आए एक 25 वर्षीय युवक के अलावा 40 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित हो गया है। जालंधर में पॉजिटिव लोगों की संख्या 24, जबकि पठानकोट में 22 हो गई है। राज्य में सबसे ज्यादा 54 संक्रमित मोहाली जिले में हैं। इनमें से 37 एक ही गांव जवाहरपुर के हैं। हालांकि, सात दिन बाद सोमवार को मोहाली में कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया।

---

कोरोना मीटर...

अब तक पॉजिटिव केस: 180

अब तक मौतें: 13

ठीक हुए: 25

आज नए पॉजिटिव मामले: 9

आज हुई मौतें : 0

मौजूदा पॉजिटिव- 142

जमाती पॉजिटिव- 27

अब तक कुल संदिग्ध केस 4480

निगेटिव आए 3858

रिपोर्ट का इंतजार 446

------

7 से 31 मार्च

संक्रमित लोग -41

बचाए गए लोग- 1

मौतें- 4

---

1 से 13 अप्रैल

संक्रमित लोग -139

बचाए गए लोग- 24

मौतें- 9

-----------

पंजाब में अब तक की स्थिति

जिला-          पॉजिटिव- मौत

मोहाली-          57-       2

जालंधर-         24-        2

पठानकोट-      22-        1

नवांशहर-       19-         1

अमृतसर-       11-          2

लुधियाना-      11-          2

मानसा-         11-           0

होशियारपुर-     7-          1

मोगा-             4-           0

फरीदकोट-      3-            0

रूपनगर-        3-            1

बरनाला-        2-             1

फतेहगढ़        2-             0

कपूरथला-      2-             0

पटियाला-      2-             0

संगरूर-         2-              0

मुक्तसर-         1-              0

-------------------------------------

कुल-         180-         13

---------------

लुधियाना में दो संदिग्धों की मौत, सैंपल भेजे

उधर लुधियाना सिविल अस्पताल में दो संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। इनमें से एक की उम्र 42 और दूसरी की 26 साल है। दोनों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। अस्पताल प्रबंधन ने उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। मोती नगर के रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति को रविवार को भर्ती कराया गया था। उसे खांसी और सांस लेने में तकलीफ थी। वहीं दूसरे युवक की मौत सिविल अस्पताल के कोविड आइसोलेशन सेंटर के फ्लू कॉर्नर में हुई। युवक ईएसआइ अस्पताल से जांच करवाकर आया था। उसे टीबी की शिकायत थी।

----

निजी शिक्षण संस्थान के मेस में काम करने वाले की मौत, सैंपल की होगी जांच

फगवाड़ा (कपूरथला): शहर के निजी शिक्षण संस्थान के मेस में काम करने वाले एक व्यक्ति की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। मृतक निजी शिक्षण संस्थान के मेस में काम करता था। सोमवार को तबीयत खराब होने पर उसे जालंधर के रामा मंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

डॉ. जसमीत कौर बावा ने बताया कि व्‍यक्ति को पहले से ही कई प्रकार की बीमारियां थी। सैंपल लेकर जांच के भेज दिया गया है। वहीं, संस्थान के 150 विद्यार्थियों का किया हेल्थ चेकअप किया गया। 27 के सैंपल जांच के लिए भेजे हैैं। यहां एक छात्रा पॉजिटिव आई थी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिएयहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: जलियांवाला बाग नरसंहार : नहीं लगेगा 'शहीदों की चिताओं' पर मेला, सन्‍नाटे से शहीदों को श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें: Fight agianst coronavirus: चंडीगढ़ PGI में Covid-19 मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.