अब क्रिकेट में भी AAP की एंट्री, बिना मुकाबला ही बनेगा नया नेतृत्व; 12 जुलाई को होगी घोषणा
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े कई चेहरे मैदान में हैं। अध्यक्ष सचिव सहित प्रमुख पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। अमरजीत सिंह मेहता अध्यक्ष और कुलवंत सिंह सचिव चुने जाएंगे। आप नेताओं की सक्रिय भागीदारी पार्टी की खेल नीति में बढ़ती दिलचस्पी और रणनीतिक विस्तार का संकेत है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) की नजर राज्य के क्रिकेट संचालन पर है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के आगामी चुनाव में पार्टी से जुड़े कई चेहरे मैदान में हैं।
खास बात यह है कि अध्यक्ष, सचिव सहित प्रमुख पदों पर किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया है, जिससे इन सभी का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है।
पीसीए के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता एक बार फिर इस पद के लिए निर्विरोध चुने जाएंगे। उन्हें आम आदमी पार्टी नेतृत्व के करीबी के रूप में जाना जाता है। उनके बेटे पद्मजीत सिंह मेहता वर्तमान में बठिंडा के मेयर हैं।
वहीं, मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह पीसीए के सचिव पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं, जो पहली बार इस पद के लिए नामांकन कर रहे हैं। इसके अलावा पंजाब आप के प्रदेश महासचिव दीपक बाली ने उपाध्यक्ष, सिद्धांत शर्मा ने संयुक्त सचिव व राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामंकन किया है।
इन पदों पर किसी अन्य ने नामांकन नहीं किया, इनका चुना जाना भी तय हो गया है। एपेक्स काउंसिल के लिए भी 11 पदों पर केवल उतने ही नामांकन दाखिल हुए हैं, जितनी सीटें हैं। ऐसे में ये सभी उम्मीदवार भी निर्विरोध चुने जाएंगे।
सात जिला क्रिकेट संघों के प्रतिनिधि के रूप में अमरिंदर सिंह, रजत भारद्वाज, चंचल कुमार सिंगला, अमित बजाज, बीरदेविंदर सिंह नट्ट, प्रभबीर सिंह बराड़ व गौरवदीप सिंह धालीवाल (जिन्होंने अंतिम दिन नामांकन दाखिल किया) का नाम शामिल है। लाइफ मेंबर श्रेणी में कमल कुमार अरोड़ा, अमरिंदर वीर सिंह बरसात, साहेबजीत सिंह सेंहबी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
वहीं, क्लब, कॉलेज, संस्था प्रतिनिधि के तौर पर विक्रम कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। हालांकि इन सभी का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा 12 जुलाई को पीसीए की वार्षिक आमसभा में की जाएगी, जो मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर सभी नए पदाधिकारियों और एपेक्स काउंसिल सदस्यों को औपचारिक रूप से मान्यता दी जाएगी।आप की यह एंट्री सिर्फ पार्टी का रणनीतिक विस्तारपीसीए के इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेताओं की सक्रिय भागीदारी सिर्फ एक संगठनात्मक चुनाव नहीं, बल्कि पार्टी की खेल नीति में बढ़ती दिलचस्पी और रणनीतिक विस्तार का संकेत है।
अब सवाल यह है कि क्या आप पंजाब की राजनीति की तरह क्रिकेट के प्रशासन में भी अपनी पकड़ बना पाएगी। 400 से अधिक सदस्य संख्या वाले पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में यह निर्विरोध गठन आप की संगठित रणनीति और समर्थन को भी दर्शाता है, जिससे आने वाले समय में राज्य के खेल प्रशासन की दिशा बदल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।