Punjab News: नीदरलैंड की कंपनी राजपुरा में लगाएगी करोड़ों का Cattle Feed Plant; CM मान करेंगे शिलान्यास
Punjab News राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। नीदरलैंड की कंपनी राजपुरा में करोड़ों रुपये की लागत से कैटल फीड प्लांट लगाने जा रही है। इसकी नींव मुख्यमंत्री भगवंत मान रखेंगे। नीदरलैंड की राजदूत मैरीसा गेराड्ज मुख्यमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात की करके शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया जिसे भगवंत मान ने सहर्ष स्वीकार किया।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: राज्य में औद्योगिक विकास को और अधिक बढ़ावा देने के लिए नीदरलैंड की कंपनी डी ह्यूस 138 करोड़ रुपए की लागत से कैटल फीड प्लांट स्थापित कर रही है, जिसका नींव पत्थर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान रविवार ( 1 अक्तूबर) को रखेंगे। नीदरलैंड की राजदूत मैरीसा गेराड्ज मुख्यमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात की करके शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया जिसे भगवंत मान ने सहर्ष स्वीकार किया।
सिंगल विंडो प्रणाली की जा चुकी लागू
भगवंत सिंह मान ने पंजाब को निवेश के लिए सबसे पसन्दीदा स्थान बताते हुए राजदूत को अवगत करवाया कि राज्य में उद्योगपतियों के कल्याण के लिए समर्पित सिंगल विंडो प्रणाली लागू की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीदरलैंड के उद्यमियों को भी पंजाब में निवेश करके बहुत फायदा होगा, जो देश के औद्योगिक केंद्र के तौर पर तेजी से उभर रहा है।
यह भी पढ़ें: Punjab: हाई सिक्योरिटी की कमी के कारण बदली गई खेहरा की जेल, डेढ़ घंटा मुक्तसर में रखने के बाद भेजा गया नाभा
उन्होंने राजदूत को कहा कि वह अपने उद्योगपतियों को पंजाब में अपनी कंपनियों के कारोबार को फैलाने के लिए शानदार बुनियादी ढांचे, बिजली, कुशल मानव संसाधनों और बेहतरीन औद्योगिक और काम-काज सभ्याचार से भरपूर अनुकूल माहौल का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
अग्रणी कंपनी डी ह्यूस राज्य में बड़े स्तर पर कर रहे निवेश
इस दौरान नीदरलैंड के राजदूत ने भगवंत सिंह मान को बताया कि नीदरलैंड के अग्रणी कंपनी डी ह्यूस राज्य में बड़े स्तर पर निवेश कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को राजपुरा में 138 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कैटल फीड प्लांट का नींव पत्थर रखने का न्योता दिया। इससे पहले कंपनी के बिजनेस ग्रुप के डायरेक्टर रूटजर ओढेजेंस, कंट्री डायरेक्टर तनवीर मलिक और कमर्शियल डायरेक्टर अमित मिट्टा ने बताया कि कंपनी किसानों को उनके दुधारू पशुओं की दूध देने और दूध की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए फीड तैयार करने में दक्ष है।
यह भी पढ़ें: Manpreet Singh Badal की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व वित्त मंत्री की संपत्ति का ब्यौरा जुटाने में जुटी विजिलेंस टीम
कंपनी का 80 देशों में कारोबार है और भारत में उन्होंने इसकी शुरूआत पंजाब से की है जहां तीन हजार से ज्यादा कमर्शियल डेयरी फार्म हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पोल्ट्री और पिगरी पर भी हम फोकस करेंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब के बाद कंपनी महाराष्ट्र और गुजरात में अपना कारोबार बढ़ाएगी।
कंपनी का राजपुरा प्लांट 240 हजार टन फीड तैयार करेगा
तनवीर मलिक ने बताया कि कैटल फीड बहुती सी कंपनियां बनाती हैं लेकिन हम उन ग्रेंस की पहचान करते हैं जो पशुओं को जल्दी हजम हो जाते हैं ताकि उनके दूध की मात्रा बढ़ सके और किसानों की आय बढ़े। अमित मिट्टा ने बताया कि कंपनी का राजपुरा प्लांट 240 हजार टन फीड तैयार करेगा जो पंजाब के अलावा हरियाणा, राजस्थान, यूपी और जम्मू कश्मीर की मांग को भी पूरा करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।