Manpreet Singh Badal की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व वित्त मंत्री की संपत्ति का ब्यौरा जुटाने में जुटी विजिलेंस टीम
मनप्रीत सिंह बादल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। विजिलेंस टीम पूर्व वित्त मंत्री की संपत्ति का ब्यौरा जुटाने में जुट गई है। विजिलेंस की टीमों की ओर से शनिवार को भी पंजाब व चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में मनप्रीत की तलाश की है। विजिलेंस की ओर से मनप्रीत कुछ करीबियों से पूछताछ की जा रही है। लेकिन अभी तक मनप्रीत के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की मुश्किलें बढ़ सकती है। विजिलेंस ब्यूरो की ओर से पूर्व वित्त मनप्रीत बादल की संपत्ति का ब्यौरा जुटाने में जुटी है। उधर प्लाट अलाटमेंट मामले में घिरे भाजपा नेता व पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस ब्यूरो की टीम छापामारी कर रही है। विजिलेंस की टीमों की ओर से शनिवार को भी पंजाब व चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में मनप्रीत की तलाश की है।
मनप्रीत के करीबियों से की जा रही पूछताछ
विजिलेंस की ओर से मनप्रीत के कुछ करीबियों से पूछताछ की जा रही है। लेकिन अभी तक मनप्रीत के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। ध्यान रहे कि मनप्रीत बादल की जांच कर रही विजिलेंस टीम ने खुलासा किया है कि वित्त मंत्री रहते हुए बादल ने अपने रसूख का इस्तेमाल किया। बठिंडा डेवलपमेंट अथारिटी (बीडीए) के कर्मचारियों की मिली भगत के साथ प्लाट अपने नाम किए। जाली नक्शा लगाकर लोगों को गुमराहत किया।
यह भी पढ़ें: Punjab: 'मान सरकार लगा रही भष्ट्राचार पर लगाम', फगवाड़ा शुगर मिल के मालिक की गिरफ्तारी पर बोले मलविंदर कंग
तीन लोगों की ओर से एक इंटरनेट आइपी का किया गया इस्तेमाल
रिहाशी की जगह को कमर्शियल दिखाया गया। नक्शे में प्लाटों के नंबर भी दर्ज नहीं किए गए थे। बीडीए के प्रबंधक अफसरों के डिजिटल हस्ताक्ष का इस्तेमाल किया गया। जहां तक वित्त मंत्री को लाभ पहुंचाने के लिए तीन लोगों की ओर से एक इंटरनेट आइपी का इस्तेमाल किया गया। प्लाटो का कम रेट रख 65 लाख का नुकसान पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: Punjab: हाई सिक्योरिटी की कमी के कारण बदली गई खेहरा की जेल, डेढ़ घंटा मुक्तसर में रखने के बाद भेजा गया नाभा
पूर्व विधायक सरुप चंद सिंगला की ओर की साल 2021 में की गई शिकायत पर आधार पर विजिलेंस टीम की ओर से विजिलेंस की ओर से जांच शुरू की गई थी। जांच के बाद खुलासा हुआ था कि वित्त मंत्री रहते हुए मनप्रीत बादल की ओर से निजी लाभ लिए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।