Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 4 तस्कर गिरफ्तार; कई किलोग्राम हेरोइन बरामद

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 12:07 PM (IST)

    जाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह कार्रवाई अमृतसर के छेहरटा में की गई। पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने कहा कि तस्करों के पहले के और बाद के कनेक्शन का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

    Hero Image
    आरोपितों के कब्जे से बरामद की गई हेरोइन

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब पुलिस ने रविवार को एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

    पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने कहा कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    खुफिया सूचना के आधार पर चलाया अभियान

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है कि खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में काउंटर-इंटेलिजेंस,अमृतसर ने एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। डीजीपी ने कहा कि उनके पहले के और बाद के कनेक्शन का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Shaheed Diwas 2025: मुक्तसर विकास मिशन ने बनाया शहीदी दिवस, वीर बलिदानियों को याद कर दी श्रद्धांजलि

    अमृतसर से गिरफ्तार हुए बदमाश

    राज्य पुलिस प्रमुख ने बताया कि नवजोत सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह और अनिकेत को अमृतसर के छेहरटा में नारायणगढ़ सरकारी अस्पताल क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने तथा राज्य में शांति एवं सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    कुछ दिन पहले हवाला ऑपरेटर हुए थे गिरफ्तार

    उल्लेखनीय है कि इससे कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अवैध वित्तीय लेनदेन में सहयोग करने वाले दो हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारियों को इनके पास से 17,60,000 रुपये और एक लैपटॉप बरामद हुआ है।

    इसमें महत्वपूर्ण लेन देन की जानकारी थी। गिरफ्तार किए गए दो व्यक्तियों की पहचान सुखजीत सिंह और रनबीर सिंह के रूप में हुई थी। अमृतसर की रूरल पुलिस ने जांच के दौरान 561 ग्राम हेरोइन जब्त की थी। इस दौरान दोनों आरोपितों ने हवाला फाइनेंसिंग और अन्य ड्रग सप्लाई चेन से जुड़े होने की जानकारी दी थी।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में नशा तस्करों की अब खैर नहीं! अमृतसर पुलिस ने दो हवाला ऑपरेटर्स को दबोचा; लाखों रुपये बरामद