Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    mPassport ऐप हो रही कारगार साबित, चंडीगढ़ पुलिस अब 15 नहीं दो दिन में पूरी कर रही पासपोर्ट वेरिफिकेशन

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 01:17 PM (IST)

    mPpassport Police App अब एमपासपोर्ट ऐप कारगार साबित हो रही है। पासपोर्ट की वेरिफिकेशन में अब 15 दिन नहीं बल्कि दो दिन में चंडीगढ़ पुलिस पूरी कर रही है। 16 जून से 01 सितंबर तक पुलिस को पासपोर्ट दफ्तर से कुल 8 हजार 453 लोगों की वेरिफिकेशन मिली थी। इनमें से पुलिस ने 8 हजार 236 पुलिस वेरिफिकेशन करके पासपोर्ट दफ्तर भेज दी हैं।

    Hero Image
    mPassport ऐप हो रही कारगार साबित, चंडीगढ़ पुलिस अब पासपोर्ट वेरिफिकेशन 15 नहीं दो दिन में कर रही पूरी

    चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। mPpassport Police App: पासपोर्ट की वेरिफिकेशन में अब 15 दिन नहीं बल्कि दो दिन में चंडीगढ़ पुलिस पूरी कर रही है। जी हां, यह तत्काल अप्लाई किया पासपोर्ट वेरिफिकेशन नहीं बल्कि रूटीन आवेदन वाले पासपोर्ट का पुलिस वेरिफिकेशन है। पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से लॉन्‍च एमपासपोर्ट पुलिस ऐप कारगार और सहायक साबित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल 8 हजार 453 लोगों को मिला था वेरिफिकेशन

    16 जून से 01 सितंबर तक पुलिस को पासपोर्ट दफ्तर से कुल 8 हजार 453 लोगों की वेरिफिकेशन मिली थी। इनमें से पुलिस ने 8 हजार 236 पुलिस वेरिफिकेशन करके पासपोर्ट दफ्तर भेज दी हैं। इसके अलावा 1 दिन में पुलिस ने 132 लोगों के वेरिफिकेशन भी किया है। अब आगे भी दो या फिर तीन दिन के अंदर लोगों की पासपोर्ट वेरिफिकेशन कर दी जाएगी।

    वेरिफिकेशन का जिम्‍मा अफसरों को सौंपा

    शहर के सभी 16 पुलिस स्टेशनों में पुलिस ने 13 एएसआई, 41 वेरिफिकेशन ऑफिसर को जिम्मा सौंपा गया है। वेरिफिकेशन के लिए 32 फोन भी दिए गए हैं, जिनके माध्यम से पुलिसकर्मी डिजिटल वेरिफिकेशन कर सकेंगे। पुलिस के अनुसार रोजाना 150 पासपोर्ट वैरीफिकेशन सैक्टर-9 स्थित पुलिस मुख्यालय के पासपोर्ट ब्रांच में आती हैं। इन्हें महज 2-3 दिनों के अंदर ही फाइनल कर दिया जाता है।

    एम पासपोर्ट एप के जरिए पुलिस की टीम तत्काल की तरह रूटीन पासपोर्ट वेरिफिकेशन को 2 दिन में पूरा कर तीसरे दिन जमा कर देती हैं। इससे अब तत्काल आवेदन नहीं करने के बावजूद लोगों को सहूलियत मिल रही है।