Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़-कालका रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही बंद, हवाई यातायात पर भी दिखा बारिश का असर

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 10 Jul 2023 06:36 PM (IST)

    पिछले 60 घंटों से हुई बारिश की वजह से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सोमवार को चंडीगढ़ व कालका रेलवे स्टेशन से चलने वाली ज्यादातर ट्रेनें रद्द रही। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भरने की वजह से चंडीगढ़ व कालका से आने वाली ट्रेनों की आवाजाही साढ़े 11 बजे के बाद से पूरी तरह बंद है।

    Hero Image
    चंडीगढ़-कालका रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही बंद, हवाई यातायात पर भी दिखा बारिश का असर

    चंडीगढ़, विकास शर्मा। पिछले 60 घंटों से हो रही बारिश की वजह से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सोमवार को चंडीगढ़ व कालका रेलवे स्टेशन से चलने वाली ज्यादातर ट्रेनें रद्द रही। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भरने की वजह से चंडीगढ़ व कालका से आने वाली ट्रेनों की आवाजाही साढ़े 11 बजे के बाद से पूरी तरह बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस समेत सभी पैसेंजर ट्रेनें रद्द हैं। वर्ल्ड हेरिटेज कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर भी लगातार दूसरे दिन रेल यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। हवाई यातायात पर भी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और धर्मशाला जाने-आने वाली फ्लाइट्स रद रही।

    शेड्यूल चेक करके शुरू करें सफर

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिन पैसेंजर ने ऑनलाइन बुकिंग हुई है उनका रिफंड अकाउंट में वापस आ जाएगा ,जबकि जिनकी बुकिंग टिकट काउंटर से हुई है उन्हें काउंटर पर जाकर वापस ले सकते है। मंगलवार को भी कई ट्रेनें रद है। इसलिए यात्री ऑनलाइन ट्रेन शेड्यूल चेक करके ही अपना सफर शुरू करें।

    चंडीगढ़ से जाने वाली यह प्रमुख ट्रेनें रही रद

    ट्रेन का नाम व संख्या

    • चंडीगढ़ -एमडीयू (12688)
    • पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (पाटलिपुत्र से चंडीगढ़) (22355)
    • पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (चंडीगढ़ से पाटलिपुत्र) (22356)
    • सहारनपुर -नंगलडैम (04523)
    • चंडीगढ़ -लखनऊ जंक्शन (15012)
    • चंडीगढ़ -रामनगर (12528)
    • चंडीगढ़ -लखनऊ एक्सप्रेस (12322)
    • नंगल डैम -अंबाला पैसेंजर ट्रेन (04580)
    • नंगल डैम -अंबाला पैसेंजर ट्रेन (04524)
    • अंबाला -नंगल डैम (04577)
    • चंडीगढ़ -नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12046)
    • वंदे भारत एक्सप्रेस (24448)
    • गरीब रथ (चंडीगढ़ -अजमेर) (12984)
    • ऊना-नई दिल्ली जनशताब्दी (12058)
    • चंडीगढ़ -तिरुपति एक्सप्रेस (22356)

    11 जुलाई को रद्द रहने वाली प्रमुख ट्रेनें

    • कालका -हावड़ा एक्सप्रेस (12312)
    • दौलतपुर चौक -साबरमती एक्सप्रेस (19412)
    • कालकाजी -न्यू दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12012)
    • न्यू दिल्ली -कालका शताब्दी एक्सप्रेस (12012)
    • कालकाजी -न्यू दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12006)
    • न्यू दिल्ली -कालका शताब्दी एक्सप्रेस (12005)
    • चंडीगढ़ -प्रयागराज एक्सप्रेस(14218)(अंबाला से संचालित होगी)

    दिल्ली -चंडीगढ़-धर्मशाला और कुल्लू आने-जाने वाली फ्लाइट्स रही रद

    बारिश का असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिला। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एय़रपोर्ट के सीइओ राकेश रंजन सहाय ने बताया कि सोमवार को इंडिगो की सुबह 7:20 बजे चंडीगढ़ से दिल्ली जाने-आने वाली फ्लाइट (6ई2754) और रद रही। सुबह 7:35 बजे चंडीगढ़ से कुल्लू जाने और आने वाली फ्लाइट और सुबह 10:55 बजे दिल्ली से चंडीगढ़ आने वाली और बाद में चंडीगढ़ से धर्मशाला जाने और आने वाली फ्लाइट रद्द रही।