Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohali News: नगर निगम के पूर्व कमिश्नर को समन जारी, विकास कार्यों में पेड़ों को नुकसान पहुंचाने का आराेप

    By Jagran NewsEdited By: Deepika
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 11:54 AM (IST)

    Mohali News नगर निगम के पूर्व कमिश्नर डा. कमल कुमार को समन जारी किए गए हैं। उन पर विकास कार्यों के दौरान शहर में लगे वृक्षों को नुकसान पहुंचाने के आरो ...और पढ़ें

    Hero Image
    नगर निगम के पूर्व कमिश्नर के खिलाफ समन जारी। (सांकेतिक)

    जागरण संवाददाता, मोहाली। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास जगजीत सिंह की अदालत ने नगर निगम के पूर्व कमिश्नर डा. कमल कुमार के खिलाफ समन जारी किया है। दरअसल, विकास कार्यों के दौरान शहर में लगे वृक्षों को पहुंचे नुकसान मामले में यह कार्रवाई हुई है। उन्हें 29 नवंबर को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है। यह समन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एक्ट 2019 की धारा 26 के तहत जारी किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क किनारे खड़े वृक्षों का पहुंचाया गया नुकसान

    एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन सोसाइटी मोहाली के जनरल सचिव आरएस बैदवान ने बताया कि नगर निगम की तरफ से शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यों के दौरान गलियों और सड़क किनारे खड़े वृक्षों का नुकसान पहुंचाया गया है। वहीं दूसरी तरफ, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अनुसार किसी भी पेड़ के आसपास की जगह पक्की करते समय उसकी जड़ों के पास एक मीटर जगह छोड़नी जरूरी होती है। उन्होंने बताया कि वृक्षों के नुकसान की इस कार्रवाई के खिलाफ सोसायटी ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एक्ट में केस डाला हुआ था।

    पूर्व कमिश्नर को 29 नवंबर को पेश होने के समन

    इस पर ट्रिब्यूनल की तरफ से निर्देश जारी करके नगर निगम को हिदायत की थी कि विकास कार्यों के दौरान वृक्षों की जड़ों को बचाने के लिए चारों तरफ एक मीटर जगह छोड़नी जरूरी है। इसके बावजूद नगर निगम ने वृक्षों को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद सोसायटी ने नगर निगम के उस समय के कमिश्नर व अन्य अधिकारियों के खिलाफ मोहाली अदालत में केस डाला था। सुनवाई के दौरान मानयोग अदालत ने नगर निगम के पूर्व कमिश्नर को 29 नवंबर को निजी तौर पर पेश होने के लिए समन जारी किया है।

    यह भी पढ़ेंः- PGI Chandigarh Recruitment 2022: पीजीआइ चंडीगढ़ में 256 नर्सिंग ऑफिसर और अन्य पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी

    यह भी पढ़ेंः- पंजाब की केंद्र सरकार से मांग, भारत-पाक सीमा पर 200 मीटर आगे खिसकाई जाए कंटीली तार, बताया फायदा