मोहाली की एयरहोस्टेस की गुरुग्राम में मौत, दोस्तों संग पार्टी के बाद बिगड़ी थी तबीयत
मोहाली के बलौंगी निवासी एयरहोस्टेस सिमरन डडवाल की गुरुग्राम में दोस्तों के साथ पार्टी के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। एअर इंडिया में कार्यरत सिमरन ...और पढ़ें

सिमरन डडवाल का फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, मोहाली। मां-बाप ने लाड़ प्यार से पढ़ा लिखाकर कामयाब किया और जब बेटी की मौत की खबर आई तो पूरी तरह से टूट गए। मोहाली के बलौंगी निवासी 25 वर्षीय एयरहोस्टेस सिमरन डडवाल की मौत से पूरा गांव सदमे में है। मौत की वजह अभी स्पस्ट नहीं है।
सिमरन दिल्ली में रह रही थीं। शनिवार-रविवार रात वह गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में अपनी एक दोस्त के फ्लैट पर आई थी। यहां दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी की। सुबह सांस लेने में परेशानी होने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सिमरन ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में भी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है। बता दें कि सिमरन दो साल से एअर इंडिया में एयरहोस्टेस थी। इससे पहले वह विस्तारा एयरलाइंस में काम कर चुकी थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।