लोन के चक्कर में बैंक मैनेजर के साथ रहने लगी युवती, गर्भवती हुई हुआ भूल का अहसास
विदेश जाने के लिए युवती लोन के चक्कर में बैंक मैनेजर के साथ रहने लगी। जब गर्भवती हुई तो बैंक मैनेजर ने उससे शादी करने से इन्कार कर दिया।
जेएनएन, मोहाली। युवती विदेश जाना चाहती थी। इसके लिए उसे लोन की आवश्यकता थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती एक बैंक मैनेजर से हो गई। दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दोनों एक घर में साथ-साथ रहने लगे। छह महीने के दौरान दोनों के बीच कई बार संबंध बने। युवती के मुताबिक बैंक मैनेजर ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन जब वह गर्भवती हुई तो वह शादी से मुकर गया।
लड़की के मुताबिक उसने आरोपी के खिलाफ जीरकपुर थाने में भी शिकायत दी थी लेकिन पुलिस की मिलीभगत के चलते उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जीरकपुर पुलिस के व्यवहार से तंग होकर पीड़िता ने एसएसपी मोहाली से शिकायत कर मांग की कि उसकी शादी ब्रांच मैनेजर अर्जुन चौहान से करवाई जाए या उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पीड़िता ने कहा कि अगर 12 फरवरी तक इंसाफ नहीं मिला तो वह एसएसपी ऑफिस के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी। उसने बताया कि जब से घरवालों को गर्भवती होने की बात पता चली है, तभी से उन्होंने भी नाता तोड़ दिया है।
विदेश भेजने के नाम पर हुई थी दोस्ती
पीड़िता ने बताया कि वह पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती थी। इसके चलते उसने जालंधर निवासी दविंदर नाम के एक ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया था। दविंदर ने अर्जुन चौहान से यह कहकर मिलवाया था कि वह आंध्रा बैंक पंचकूला में ब्रांच मैनेजर है और विदेश जाने के लिए एजुकेशन लोन दिलवा देगा। साथ ही कहा कि अर्जुन चौहान के संपर्क में आने के बाद कई बार जीरकपुर आना पड़ेगा।
9 जून, 2017 को अर्जुन चौहान ने अपने पास बुलाया और झूठा लारा लगाते हुए जीरकपुर में ही बिजनेस खोलने का झांसा दिया। पीड़िता ने बताया कि वह झांसे में आ गई और मोतिया रॉयल सिटी जीरकपुर स्थित फ्लैट में साथ रहने लगी। इस दौरान अर्जुन ने विश्वास बना लिया और शादी की बात कहकर कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि अर्जुन की मंगनी हो चुकी थी, लेकिन उसने कहा था कि वह मंगेतर से मंगनी तोड़ देगा और उससे शादी करेगा। इस दौरान आरोपी ने कई बार दुष्कर्म किया और वह गर्भवती हो गई।
वहीं, आंध्रा बैंक के शाखा प्रबंधक अर्जुन चौहान का कहना है कि उस पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। उसने किसी से भी रेप नहीं किया। उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ गुरमेल सिंह का कहना है कि युवती शिकायत दर्ज करवाने आई थी। जांच करने पर पता चला कि दोनों आपसी सहमति से साथ रह रहे थे। दोनों के बयान दर्ज करने के बाद मामले में डीए लीगल की सलाह लेने के लिए इसकी रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। रिपोर्ट के आधार पर ही अगली बनती कार्रवाई की जाएगी।
मामले में एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल का कहना है कि मामला मेरे ध्यान में आया था। इस संबंधी डीएसपी डेराबस्सी पुरुषोतम को कार्रवाई के लिए शिकायत मार्क कर दी गई है। जल्द ही जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।