नाबालिग लड़की ने पहले दर्ज कराई सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत, कोर्ट में नहीं दिए बयान Chandigarh News
नयागांव में 14 साल की 9वीं कक्षा में पढऩे वाली नाबालिग लड़की ने अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की शिकायत पुलिस को दी थी। ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, मोहाली। नयागांव में 14 साल की 9वीं कक्षा में पढऩे वाली नाबालिग लड़की ने अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की शिकायत पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। परंतु जब लड़की के 164 के बयान करवाने के लिए उसे अदालत में पेश किया गया, वहां जज के सामने बयान देने से वह मना कर गई।
नयागांव थाने के एसएचओ दलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला कैंसिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि लड़की ने पुलिस को दिए बयानों में यह बताया था कि 20 मार्च को जब वह खुड्डा लाहौरा के किसी स्कूल से आ रही थी, तो रास्ते में कुछ युवकों ने उसके साथ कार में सामूहिक दुष्कर्म किया। परंतु डर के कारण उसने यह बात किसी को नहीं बताई। 11 जून को नाबालिग के पेट में जब दर्द हुआ तो उसने परिजनों से इस बात का खुलासा किया। मामला नयागांव थाने पहुंचा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।