पंजाब में रात के अंधेरे में घूम रहे नकाबपोशों का आतंक, कुराली में दो ज्वेलरी शाॅप के शटर तोड़े, एक से गहने से उड़े
कुराली में घने कोहरे का फायदा उठाकर 10-12 नकाबपोश लुटेरों ने दो ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाया। राजू ज्वेलर से लगभग आधा किलो चांदी चोरी हुई। दूसरी दु ...और पढ़ें

ज्वेलर की दुकान का शटर तोड़ते नकाबपोश लुटेरे।
संवाद सहयोगी, कुराली। पंजाब में नकाबपोश लुटेरों ने आतंक फैला रखा है। कुराली में रात को घने कोहरे का फायदा उठाकर 10 से 12 नकाबपोश लुटेरों ने मेन माता रानी चौक पर मौजूद दो ज्वेलर्स की दुकानों को निशाना बनाया। रोकने की कोशिश करने वाले दुकानदार और उसके बेटे पर भी हमला कर दिया।
सुबह करीब 2:30 बजे लुटेरों ने सबसे पहले राजू ज्वेलर नाम की दुकान का शटर तोड़ा। दुकान के मालिक राजू वर्मा ने बताया कि चोरों ने दुकान से करीब आधा किलो चांदी चुरा ली, जिसमें ज्वेलरी, सिक्के, मूर्तियां और बर्तन शामिल थे। इसके बाद चोरों ने बगल के न्यू गोगना ज्वेलर का शटर तोड़ने की कोशिश की। शटर टूटते ही दुकान का सिक्योरिटी अलार्म बज गया, जिससे आस-पास के लोग जाग गए।
शोर सुनकर पड़ोसी राणा बिट्टू और उसका बेटा शुभम लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और चोर-चोर चिल्लाने लगे। इस पर लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया और शुभम के सिर पर लोहे की राड मारकर उसे घायल कर दिया। लोगों को इकट्ठा होते देख चोर मौके से भाग गए।
यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की जा रही है और आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।