Move to Jagran APP

Train Cancel: रेल यात्रा से पहले कर लें पता, किसान आंदोलन के कारण पंजाब-हरियाणा में कई ट्रेनें रद

Train Cancel यदि आपको रेल यात्रा करनी है तो ट्रेनों के बारे मे ठीक से पता कर लें। रेलवे ने किसानों के आंदोलन के कारण पंजाब और हरियाणा से चलने वाली कई ट्रेनों को रद कर दिया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 11 Dec 2020 09:32 AM (IST)Updated: Fri, 11 Dec 2020 11:42 AM (IST)
रेलवे ने किसानों के आंदोलन के कारण पंजाब एवं हरियाणा में कई ट्रेनें रद कर दी हैं। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़/अंबालाए जेएनएन। Train Cancel: यदि आपको रेल यात्रा करनी है तो ट्रेनों के बारे में ठीक से पता कर लें। रेलवे ने किसान आंदोलन के कारण पंजाब एवं हरियाणा से चलने वाली कई ट्रेनों को कर दिया है। इसके साथ ही कइ्र ट्रेनों का शेड्यूल बदल गया है।

loksabha election banner

रेलवे की तरफ से शुक्रवार काे ट्रेनों के संचालन में बदलाव कर दिया गया है। अंबाला के रास्ते पंजाब, अमृतसर आने-जाने वाली करीब चार ट्रेनों को पूर्ण रूप से बंद किया गया। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन तक ही चलाया जाएगा। यह ट्रेन पंजाब-अमृतसर के लिए बंद रहेगी। रेलवे की ओर से प्रभावित ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: Exclusive interview: दुष्‍यंत चौटाला बोले- MSP नहीं दिला पाया तो इस्तीफा दे सरकार से हो जाऊंगा अलग

ये ट्रेनें रहेंगी रद-

- ट्रेन नंबर 05211 अप डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल। 

- वापसी में ट्रेन नंबर 05212 डाउन अमृतसर- डिब्रूगढ़ स्पेशल। 

- ट्रेन नंबर 02379 अप जालियावाला बाग कोविड-19 स्पेशल और वापसी में यही ट्रेन। 

- ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर-जयनगर।

- 04652 जयनगर-अमृतसर अंबाला तक ही चलेगी।

- ट्रेन नंबर 08237 छत्तीसगढ़ स्पेशल ट्रेन का अंबाला तक ही ।

-------

जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन त्योहार स्पेशल ट्रेन आज से

जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन त्योहार स्पेशल रेल सेवा का संचालन आज से किया जा रहा है। यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। यह ट्रेन 31 दिसंबर तक संचालित की जाएगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार गाड़ी संख्या 02422, जम्मूतवी-अजमेर प्रतिदिन त्योहार स्पेशल 11 दिसंबर से 31 दिसंबर तक (21 ट्रिप) जम्मूतवी से शाम 6.10 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर सुबह 09.50 बजे पहुंचेगी।

यह जयपुर से 10 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.20 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, करनाल, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, गढी हरसरू, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा व किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें: Railway News: 48 घंटे बाद रेल मंत्रालय ने वाप‍स ल‍िया फैसला, अभी नहीं मिलेगी जनरल टिकट

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02421 अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन त्योहार स्पेशल रेल सेवा 12 दिसंबर से 1 जनवरी तक (21 ट्रिप) अजमेर से दोपहर 02.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर शाम 4.10 बजे पहुंचेगी। जयपुर से शाम 04.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.15 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

यह रेल सेवा मार्ग में किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली, करनाल, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट व कठुआ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें: Agriculture Laws: कृषि कानूनों पर शऱद पवार के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा कठघरे में


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.